Hindi, asked by aryansingh29520, 1 year ago

Summary on smrity class 9th Hindi

Answers

Answered by mchatterjee
8
स्मृति शीर्षक से ही पता चल जाएगा रहा है कि रचनाकार किसी खास दिन काम स्मरण करते हुए स्मृति को लिखा है।

हर किसी के जीवन में कुछ खास पल , कुछ ऐसी घटना घट जाती है । जो हमेशा हमें याद होती है।

लेखक के बचपन में एक ऐसी ही घटना घटी थी। जिसमें उनके भाई द्वारा दी गई पत्र को उन्हें पोस्ट करना था।

परंतु मार्ग में एक कुंए में सांप को देखने के चक्कर में वह पत्र उनसे कुंए में गिर जाता है।

पूरे कुंए से पत्र निकालने का संघर्ष और सांप के रहते हुए पत्र को निकालने का हिम्मत का वर्णन है।

इस तरह से कहा जा सकता है कि लेखक ने अपने अतीत की स्मृति को स्मृति के माध्यम से रचा है।
Similar questions