Hindi, asked by rafat, 1 year ago

Summer season in Hindi essay

Answers

Answered by sheetal2015
4
बसंत ऋतु के बाद आती है ग्रीष्म ऋतु । ग्रीष्म ऋतु मे ,पृथ्वी का वह भाग जहां हम रहते हैं और सूर्य के बीच की दूरी कम हो जाती है। इस कारण से तापमान बढ़ जाता है। भारत मे लगभग मार्च से लेकर जून तक यह ऋतु होती है । गर्म मौसम के कारण नदियों , तालाबो आदि का पानी कम हो होता जाता है। पानी की कमी इस ऋतु की एक समस्या है। अधिक तापमान और जल की कमी के कारण कई पेड़-पोधे सूख जाते है, जिससे हरियाली कम हो जाती है। अगर वर्षा चक्र की बात करे तो , ग्रीष्म ऋतु बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि गर्मी के कारण ही धरती और समुद्र का पानी , जलवाष्प बनकर बादल का रूप लेता है । फिर यही बादल वर्षा करते है। कुछ विशेष फल जैसे आम ग्रीष्म ऋतु मे ही पैदा होते है। विद्यार्थियों के लिए तो ग्रीष्म ऋतु और छुट्टियाँ जैसे पर्यायवाची बन चुके है। गर्मियों मे शाम के समय कई मेले भी लगते है जिनमे अनेक प्रकार के झूले होते है , जो छुट्टियों के आनंद को और बड़ा देते है। गर्मी का मौसम होता है इसलिए आइसक्रीम खाने का अपना अलग ही आनंद होता है। इस प्रकार ग्रीष्म ऋतु का अपना एक अलग ही मिजाज होता है इसलिए सभी इस ऋतु का इंतजार करते है।
Similar questions