Summer vacation during lockdown essay in hindi
Answers
Answer:
शिक्षकों को मिलने वाली ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को लॉकडाउन की अवधि में जोड़ा जाए। इसके अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन घर से शुरू कराएं। ऐसा करेंगे तब ही पढ़ाई पूरी हो सकेगी। ऐसा नहीं किया गया तो छात्र-छात्राओं का बहुत नुकसान होगा। ये सुझाव मूटा के पूर्व अध्यक्ष और सीसीएसयू कैंपस के अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास शर्मा ने दिए।
शासन को भेजे प्रस्ताव में डॉ. विकास शर्मा ने चिंता जताई कि कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे अधिक नुकसान छात्र-छात्राओं का हो रहा है। ऐसे में स्कूलों-कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को निरस्त किया जाना चाहिए। 21 मार्च से लॉकडाउन की अवधि तक जब तक कॉलेज बंद हों तब तक की छुट्टियों को ग्रीष्मकाल अवकाश में जोड़ लिया जाए। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बारे में उन्होंने सुझाव दिया कि घर पर भी इन्हें चेक कराया जा सकता है। लॉकडाउन खुलने के बाद सुबह सात बजे से अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर ऑनलाइन पढ़ाई के बाद बचे कोर्स को पूरा कराया जाए। स्थगित परीक्षाओं की समय सारिणी को संक्षिप्त रखा जाए। जब परीक्षाएं हों तो कक्षों मेें छात्रों की संख्या कम रखी जाए।
प्रत्येक को करनी होगी ऐसी पहल
शिक्षकों को हर साल सरकार 60 दिन का ग्रीष्म अवकाश देती है। कोरोना जैसा बुरा दौर कभी नहीं आया। ऐसे में कैंपस के शिक्षक द्वारा सरकार को सुझाव देना प्रशंसनीय है। पूरे मामले में क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता का कहना है कि वे इस बारे में शासन को पत्र भेज रहे हैं। उनके पास भी कई शिक्षकों के इसको लेकर फोन आए हैं। ऐसे समय में शिक्षकों को आगे आकर जिम्मेदारी निभानी होगी।