summery of एवरेस्ट : मेरी शिखर यात्रा in english
Answers
पाठ व्याख्या - (एवरेस्ट: मेरी शिखर यात्रा)
एवरेस्ट अभियान दल 7 मार्च को दिल्ली से काठमांडू के लिए हवाई जहाज़ से चल दिया। एक मज़बूत अग्रिम दल बहुत पहले ही चला गया था जिससे कि वह हमारे 'बेस कैम्प' पहुँचने से पहले दुर्गम हिमपात के रास्ते को साफ कर सके। नमचे बाज़ार, शेरपालैंड का एक सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नगरीय क्षेत्र है।
Answer:
In the article presented, Bachendri Pal gave a thrilling description of his expedition that on 7th March the Everest expedition team left Delhi for Kathmandu. From Namche Bazaar, the writer looked at Everest. The writer saw a huge snowflake on Everest. It is formed due to strong wind. On March 26, when the expedition reached Parich, it was found that one of the coolies died and four people were injured due to slipping snow from the Sherpa porters who were going to the snowfall. On reaching the base camp, it was found that a kitchen assistant had died due to adverse climate. The team was then given the necessary training. On 29 April, he reached base camp at a height of 7900 meters where Tenzing encouraged the writer. On May 15-16, 1984, suddenly at 12:30 pm, the glacier broke down on the camp, causing the camp to collapse and everyone was injured. The writer was buried in the snow. They were evacuated. Then a few days later the writer reached Southcoll Camp. There, he made everyone happy by helping the fellow who followed. The next day she set out on the summit with Angadorzi in the morning. After hard work, he reached the summit camp. The climb became easier as another companion Lhatu arrived and oxygen supply increased. On May 23, 1984, at 1:07 pm, the writer stood on the top of Everest. She was the first Indian woman to climb Everest. There was no way of standing with two people on the peak, they protected themselves by digging snow with a snow shovel. The writer knelt down and kissed the crown of 'Sagarmathe'. Then Durga Maa and Hanuman Chalisa were wrapped in cloth and pressed into ice. Angadorzi greeted him with a hug. Colonel Khullar congratulated him and said - I would like to congratulate your mother and father. The country is proud of you. Now if you come down, you will get to see a new world.
प्रस्तुत लेख में बचेंद्री पाल ने अपने अभियान का रोमांचकारी वर्णन किया है कि 7 मार्च को एवरेस्ट अभियान दल दिल्ली से काठमांडू के लिए चला। नमचे बाज़ार से लेखिका ने एवरेस्ट को निहारा। लेखिका ने एवरेस्ट पर एक बड़ा भारी बर्फ़ का फूल देखा। यह तेज़ हवा के कारण बनता है। 26 मार्च को अभियान दल पैरिच पहुँचा तो पता चला कि खुंभु हिमपात पर जाने वाले शेरपा कुलियों में से बर्फ़ खिसकने के कारन एक कुली की मॄत्यु हो गई और चार लोग घायल हो गए। बेस कैंप पहुँचकर पता चला कि प्रतिकूल जलवायु के कारण एक रसोई सहायक की मृत्यु हो गई है। फिर दल को ज़रुरी प्रशिक्षण दिया गया। 29 अप्रैल को वे 7900 मीटर ऊँचाई पर स्थित बेस कैंप पहुँचे जहाँ तेनजिंग ने लेखिका का हौसला बढ़ाया। 15-16 मई, 1984 को अचानक रात 12:30 बजे कैंप पर ग्लेशियर टूट पड़ा जिससे कैंप तहस-नहस हो गया , हर व्यक्ति चोट-ग्रस्त हुआ। लेखिका बर्फ़ में दब गई थी। उन्हें बर्फ़ से निकाला गया। फिर कुछ दिनों बाद लेखिका साउथकोल कैंप पहुँची। वहाँ उन्होंने पीछे आने वाले साथियों की मदद करके सबको खुश कर दिया। अगले दिन वह प्रात: ही अंगदोरज़ी के साथ शिखर – यात्रा पर निकली। अथक परिश्रम के बाद वे शिखर – कैंप पहुँचे। एक और साथी ल्हाटू के आ जाने से और ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ जाने से चढ़ाई आसान हो गई। 23 मई , 1984 को दोपहर 1:07 बजे लेखिका एवरेस्ट की चोटी पर खड़ी थी। वह एवरेस्त पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला थी। चोटी पर दो व्यक्तियों के साथ खड़े होने की ज़गह नहीं थी, उन्होंने बर्फ के फावड़े से बर्फ की खुदाई कर अपने आप को सुरक्षित किया। लेखिका ने घुटनों के बल बैठकर ‘सागरमाथे’ के ताज को चूमा। फिर दुर्गा माँ तथा हनुमान चालीसा को कपडे में लपेटकर बर्फ़ में दबा दिया। अंगदोरज़ी ने उन्हें गले से लगकर बधाई दी। कर्नल खुल्लर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा – मैं तुम्हरे मात-पिता को बधाई देना चाहूँगा। देश को तुम पर गर्व है। अब तुम जो नीचे आओगी , तो तुम्हें एक नया संसार देखने को मिलेगा।
Please mark me as a brainlist