Hindi, asked by madansuthar85311, 1 year ago

Sun rise essay in 80 to 100 words Hindi

Answers

Answered by Anonymous
4

Here is your essay in 100 words.....



सूरज के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। सूरज हमारे लिए बहुत आवश्यक है। सूरज हमें प्रकाश देता। सूरज से हमें गर्मी मिलती है। अगर सूरज न होता तो प्रकाश और गरमी के अभाव में धरती पर किसी भी प्रकार का विकास सम्भव नहीं था। बरसात अथवा ठण्ड में जब सूरज नहीं निकलता तो हम परेशान हो जाते हैं। किंतु गर्मियों में इसकी धूप हमें तपा देती है ओर हम इसके ढलने का इंतजार करते हैं। लेकिन यह निश्चित है कि इसके बिना धरती पर जीवन सम्भव नहीं है।

Similar questions