sunai dene wali murgi in hindi essay
Answers
Answered by
3
Answer:
एक बार एक किसान को अपने खेत में काम करते हुए एक ऐसी मुर्गी मिलती है, जो रोज एक सोने का अंडा देती है,
एक एक सोने का अंडा देखकर किसान और उसकी पत्नी बहुत खुश हुए, और साथ ही उनके मन में जल्द से जल्द अमीर बन जाने का लालच आ गया,
उन्होंने सोचा – एक एक अंडे कब तक इकठ्ठा करेंगे, क्यों न मुर्गी के पेट से सारे अंडे एक साथ निकाल लिया जाये, और फिर उन्होंने मुर्गी के पेट को फाड़ डाला, जहा उनको एक भी अंडा नहीं मिला,
और इस तरह किसान और उसकी पत्नी को मुर्गी के मर जाने का बहुत अफ़सोस हुआ, मगर अब किया भी क्या जा सकता था, सिवाय अफ़सोस के,
दोस्तों, ये कहानी हमने कई बार सुनी होगी, और हम सभी को याद है
और, इस कहानी की सीख भी आपको जरुर याद होगा – “लालच बुरी बला”
यानी – ज्यादा लालच से अंततः हमें बहुत नुकसान होता है
Similar questions