support of your answer.
"असंगठित क्षेत्रक में श्रमिकों का शोषण किया जाताहै"। क्या आप इस विचार से सहमत हैं? अपने उत्तर के
समर्थन में कारण दीजिए। please give answer in 200 words
Answers
Answer:
हाँ, मैं इस दृष्टिकोण से सहमत हूँ कि संगठित क्षेत्रक में श्रमिकों का शोषण किया जाता है।
कारण
(i) असंगठित क्षेत्रक छोटी-छोटी और बिखरी इकाईयाँ, है जो बड़े पैमाने पर सरकार के नियंत्रण से बाहर होती हैं, इन क्षेत्रकों में सवेतन छुट्टी, अवकाश, बीमारी के कारण छुट्टी इत्यादि का कोई प्रावधान नहीं होता है।
(ii) इस क्षेत्रक के नियम और विनयम तो होते हैं परन्तु उनका अनुपालन नहीं होता हैं। वे कम वेतन वाले रोज़गार हैं और प्रायः नियमित नहीं हैं।
(iii) यहाँ अतिरिक्त समय में काम करने, सवेतन छुट्टी, अवकाश, बीमारी के कारण छुट्टी इत्यादि का कोई
प्रावधान नहीं हैं। रोजगार सुरक्षित नहीं हैं। (iv) श्रमिकों को बिना किसी कारण काम को छोड़ने के लिए कहा जा सकता है। कुछ मौसमों में जब काम कम होता है, तो कुछ लोगों को काम से छुट्टी दे दी
जाती है। (v) बहुत से लोग नियोक्ता की पसंद पर निर्भर होते हैं।
Explanation:
हाँ, मैं इस दृष्टिकोण से सहमत हूँ कि असंगठित क्षेत्रक में श्रमिकों का शोषण किया जाता है। कारण: (i) असंगठित क्षेत्रक छोटी-छोटी और बिखरी इकाईयाँ, है जो बड़े पैमाने पर सरकार के नियंत्रण से बाहर होती हैं, इन क्षेत्रकों में सवेतन छुट्टी, अवकाश, बीमारी के कारण छुट्टी इत्यादि का कोई प्रावधान नहीं होता है।