India Languages, asked by archu9458, 11 months ago

Suraj ki kirne bharat mein kahan se jyada hoti hoon

Answers

Answered by suprita67
0
ये स्थान अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है, जहाँ सूरज की किरणें सबसे पहले आती हैं इसलिए अरुणाचल प्रदेश को ‘उगते सूरज की भूमि’ भी कहा जाता है और ये बात इसके नाम से भी स्पष्ट हो जाती है। अरुण यानी सूर्य और चल का अर्थ है उदय होना या आगे बढ़ना, यानी अरुणाचल का अर्थ है सूर्य का उदय होना और यही भारत का वो राज्य है जहाँ सूरज की किरणें अपना पहला कदम रखती हैं।

अरुणाचल प्रदेश की डोंग वैली की देवांग घाटी वो जगह है जहाँ दिन-रात का चक्र भारत के बाकी हिस्सों से बिलकुल अलग है। चाइना-म्यांमार की बॉर्डर पर स्थित भारत के इस स्थान पर करीब ढाई घंटे पहले ही सूरज निकल जाता है यानी यहाँ सुबह 4 बजे ही सूरज निकल जाता है और रात के 3 बजे से ही यहाँ सूरज की लालिमा दिखाई देने लगती है।

Similar questions