Hindi, asked by hardikn5490, 1 year ago

Suraj se chand kitna bada hai

Answers

Answered by farhankhan11
8
109 guna bada hai

is it right answer
Answered by bhatiamona
3

प्रश्न में पूछी गई बात सही नहीं है, क्योंकि चाँद सूरज से बड़ा नहीं है, बल्कि चाँद सूरज से बहुत छोटा है।

सूरज का आकार 1.4 मिलियन किलोमीटर है, जबकि चंद्रमा का आकार 384, 403 लाख किलोमीटर है। दूसरे शब्दों में कहें तो सूरज चंद्रमा से लगभग 400 गुना बड़ा है। सूरज पृथ्वी से 109 गुना बड़ा है और चंद्रमा पृथ्वी का एक चौथाई हिस्सा ही है, इस तरह चाँद सूरज से बेहद छोटा है। हमें पृथ्वी से देखने पर सूरज और चाँद एक समान आकार के दिखाई देते हैं। उसका कारण ये है, कि सूरज पृथ्वी से लगभग 14 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित है। सूरज एक तारा है, जबकि चाँद पृथ्वी का एक उपग्रह है।

Similar questions