Hindi, asked by malviyakrishnkant223, 19 days ago

Surdas dwara rachit pad​

Answers

Answered by bappighosh73
1

Answer:

अर्थ– भगवान श्रीकृष्ण के कहने उद्धव गोपियों को निराकार ब्रम्ह का ज्ञान देने मथुरा आते हैं। वहां उल्टे गोपियाँ उन्हें भक्ति एवं प्रेम की सीख दे देती हैं। प्रस्तुत पड़ में एक गोपी कर्म सिद्धांत का वर्णन करते हुए कहती है कि–

है उद्धव, ये कर्म और भाग्य का खेल बड़ा न्यारा है। समुद्र नदियों के मीठे जल से भरता है। फिर भी उसका जल खारा रहता है। गुणहीन बगुले को विधि ने उज्ज्वल, श्वेत पंख दिए हैं। जबकि गुणवान कोयल को काली बनाया है। हिरन को सुंदर आंखें दी जो उजड़े हुए वन में घूमता है अर्थात जिनका उसके लिए कोई विशेष उपयोग नहीं। मूर्ख लोगो को राजा बना दिया और बुद्धिमान लोग निर्धन रह गए। सूरदासजी कहते हैं कि श्याम से मिलन की आशा में एक-एक क्षण बहुत मुश्किल से बीत रहा है।

Similar questions