surdas ke pad class 10ko kahan se liya gya h
Answers
Answer:
sorry mate but can you write the question in hindi...please
Answer:
Please write in Hindi as its a Hindi question as it becomes difficult to understand the question
Explanation:
सूरदास के पद’ सूरदास द्वारा रचित ‘सूर सागर’ ग्रंथ के ‘भ्रमरगीत’ प्रसंग से लिए गए हैं।
इन पदों में सूरदास जी ने गोपियों और उद्धव के बीच हुए वार्तालाप का वर्णन किया है। जब गोपियां श्री कृष्ण के मथुरा चले जाने पर और उनके वापस ना आने पर उनकी विरह वेदना से पीड़ित रहती हैं तो श्री कृष्ण उद्धव जी को मथुरा से बृज भेजते हैं, ताकि वे गोपियों को समझा सके और उन्हें श्री कृष्ण की विरह-वेदना से राहत दे सकें।
लेकिन उद्धव के सारे प्रयास विफल हो जाते हैं। उद्धव गोपियों को ज्ञान मार्ग पर चलने की सीख देते हैं, लेकिन गोपियां प्रेम के मार्ग पर चलने में ही विश्वास रखती हैं। वे अपने तर्कों से उद्धव की ज्ञान की बातों को काट देती हैं और उन पर तीखे व्यंग एवं कटाक्ष करती हैं।