Surdas ke pad summary for class 7
Answers
उत्तर-> सूरदास के पद पाठ में सूरदास जी लिखते हैं कि श्री कृष्ण यशोदा मैया से शिकायत करते हुए कहते हैं की है माता! मेरी चोटी कब बढ़ेगी? मुझे दूध पीते हुए कितना समय हो गया लेकिन आपने तो कहा था कि मेरी छोटी भी बलराम भैया के समान बड़ी लंबी और मोटी हो जाएगी।लेकिन यह आज भी छोटी ही है तुम मुझे बार-बार दूध ही पीने को क्यों देती हो माखन और रोटी क्यों नहीं देती हो? सूरदास जी कहते हैं कि बलराम और श्री कृष्ण की जोड़ी सदा बनी रहे।
दूसरे पद में सूरदास जी कहते हैं की गोपियां यशोदा मैया से शिकायत करते हुए कहते हैं कि आपने ही इस अनोखे पुत्र को जन्म दिया है जो दोपहर के समय घर को खाली जान करके घर के दरवाजे खोल करके अंदर आकर मंदिर में बैठकर अपने दोस्तों के साथ सारा दूध दही खा जाता है| कुछ खाता है और कुछ नीचे गिरा देता है| प्रतिदिन दूध की हानि हो रही है इसने एक अनोखा ही ढंग ढूंढा है। सूरदास जी कहते हैं कि गोपियाँ यशोदा मैया को कहती हैं आप कृष्ण को हल्के में ना लें अपने इस अनोखे पुत्र को जन्म दिया है।