Hindi, asked by piyushsrivastava5678, 11 months ago

Surdas Ke Singar Ras ka varnan ​

Answers

Answered by ItsMansi
2

Answer:

सूरदास जी वात्सल्यरस के सम्राट माने गए हैं। उन्होंने श्रृंगार और शान्त रसो का भी बड़ा मर्मस्पर्शी वर्णन किया है। बालकृष्ण की लीलाओं को उन्होंने अन्तःचक्षुओं से इतने सुन्दर, मोहक, यथार्थ एवं व्यापक रुप में देखा था, जितना कोई आँख वाला भी नहीं देख सकता। वात्सल्य का वर्णन करते हुए वे इतने अधिक भाव-विभोर हो उठते हैं कि संसार का कोई आकर्षण फिर उनके लिए शेष नहीं रह जाता।

सूर ने कृष्ण की बाललीला का जो चित्रण किया है, वह अद्वितीय व अनुपम है। डॉक्टर हजारी प्रसाद द्विवेदी जी ने लिखा है - ""संसार के साहित्य की बात कहना तो कठिन है, क्योंकि वह बहुत बड़ा है और उसका एक अंश मात्र हमारा जाना है, परन्तु हमारे जाने हुए साहित्य में इनी तत्परता, मनोहारिता और सरसता के साथ लिखी हुई बाललीला अलभ्य है। बालकृष्ण की एक-एक चेष्टा के चित्रण में कवि कमाल की होशियारी और सूक्ष्म निरीक्षण का परिचय देता है। न उसे शब्दों की कमी होती है, न अलंकार की, न भावो की, न भाषा की। अपने-आपको पिटाकर, अपना सर्व निछावर करके जो तन्मयता प्राप्त होती है वही श्रीकृष्ण की इस बाल-लीला को संसार का अद्वितीय काव्य बनाए हुए है।

Hope it helped.

Please mark it as the brain list answer.

Answered by chhayasinha
1

Answer:

अनूठी भक्ति से निकली अद्भुत काव्य की रचना ने सूरदासजी को दुनिया का अद्वितीय कवि बना दिया। कल्पना की आंखों से कान्हा की बाल लीलाओं को जीवंत करते शब्द उनके नेत्रहीन होने के बावजूद प्रभु के श्रृंगार का सत्य वर्णन उनकी भक्ति की पराकाष्ठा को प्रदर्शित करता है।

Similar questions