Hindi, asked by singhpavan965734, 11 months ago

suresh kushwaha tanmay Hindi poet information in hindi​

Answers

Answered by aniha2account
6

Answer:

आज तिथि २० अक्टूबर २०१७ के दिन रात करीब ९ बजे कक्षा ९वीं के पाठ्यपुस्तक में छपी लघुकथा 'रात चौकीदार' का अध्ययन कर रहा था। लघुकथा के रचनाकार है सुरेश कुशवाहा 'तन्मय' । पूरी लघु कथा पढ़ने पर बहुत अच्छी लगी। आज समाज में छोटी-छोटी परंतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों के साथ अमीर लोग या यो कहे बाबू लोगों के व्यवहार को दर्शाने वाली एवं एक दूसरे के प्रति मानवीयता व्यवहार करने की भूमिका रखने वाली लघुकथा परंतु वास्तविक तौर पर जीवन में सही सबक सीखने वाली यह जीवनकथा।

कथा पढ़ने के बाद आंतरजाल की मदद से मैंने तन्मय जी का संपर्क क्रमांक पाया और बात की। प्रथम बार उनसे बात करते वक्त आदरभाव डर था परंतु बातचीत दौरान यह डर दूर होकर अपनेपन का अहसास निर्माण करते हुए तन्मय जी ने खुल के वार्तालाप किया और अपने परिवार एवं साहित्यिक जीवन का परिचय कराया।

Answered by dcharan1150
0

तन्मय हिन्दी कविता की मार्मिकता।

Explanation:

सुरेश कुशवाहा के द्वारा लिखी गई तन्मय कविता, आज के समज का प्रति छवि को दिखाता हैं। यह कविता समाज हो रही असमानता और इसके परिणामों को बहुत अच्छे तारिके उपस्थापित करता हैं। यूं तो समाज में हम अकसर सद्भाव और एकता की बात करते हैं।

परंतु हकीकत बहुत ही अलग हैं, समाज में अपने जीविका के लिए काम कर रहें निचले तबके के लोगों के प्रति हमारे समाज के मध्यवर्गीय तथा उच्चवर्गीय लोगों की क्या सोच रहती हैं, वह किसी से आज छुपा नहीं हैं। यह कविता उसी विषय को और तरीके से हमारे सामने दिखा रहा हैं।

Similar questions