Hindi, asked by sahiljavid819, 9 months ago

Surya and vaiu kahani

Answers

Answered by dcharan1150
0

सूर्य और वायु की कहानी ।

Explanation:

सूर्य और वायु के बीच एक अनोखा रिश्ता है। अकसर जब आसमान में चढ़ा हुआ होता हैं तो वायु की चाल-चलन में काफी ज्यादा बदलाव देखि जा सकती है। सूर्य के किरणों के चलते वायु इतना ज्यादा गरम हो जाती है की, वो ऊपर उठ जाती हैं और ठंडी हवा नीचे रह जाती हैं।

इससे वातावरण में वायुमंडलिय दबाव बनता है जिससे चक्रवात आने की टोर्नाडो आने की संभावना बन जाती है। इस टोर्नाड़ों के आने से हर तरफ तबाही मच सकती है और परिवेश काफी ज्यादा अलग-थलग भी होता हुआ नजर आता हैं।  

Similar questions