surya uday ke dridhay ke bare me 09-10 lines...plzzzz...
Answers
Answered by
9
सूर्योदय का दृश्य
सूर्योदय का दृश्य बड़ा ही सुहावना लगता है। इस सुहावनी प्रभात बेला में आकाश में लालिमा छा जाती है। और हर जगह रोशनी ही रोशनी फैलती है तथा अंधकार नष्ट हो जाता है। सूरज के उगते ही दिन की शुरूआत होती है और हर तरफ चहल-पहल होने लगती है।
सूर्योदय के समय चारों तरफ शीतल, मंद और सुगंधित हवा चलती है और इसलिए इस समय लोग सैर करना पसंद करते है। सूर्योदय के समय हवा में आक्सीजन की मात्रा अधिक होती है और इस समय ताजी हवा में सैर करने से मनुष्य निरोगी रहता है।
सूर्योदय होते ही फूल खिलते है, पक्षी चहचहाहट के साथ आकाश में यहाँ-वहाँ घूमते है। सब लोग प्रसन्न दिखाई देते हैं। इस समय अगर विद्यार्थी जल्दी उठकर अभ्यास करें तो उन्हें पाठ जल्दी याद होता है।
Similar questions