Hindi, asked by Aarohi2009, 4 months ago

Surya Uday par kuch likhiye

Answers

Answered by alpeshkumar4762
1

Answer:

सूर्योदय दिन का एक सौंदर्य समय है। सूर्योदय से पहले उठकर उसका दर्शन करें तो मानलो हमारा दिन बन गया। अति सुन्दर दृश्य है।

उस समय सारा आकाश सिन्दूरी रंग से भरा हुवा होता है । ठंड भी रहती है जो उस अनुभव को और भी बढाती है । उसी समय पक्षियाँ भी बाहर निकल कर अपने मीठे स्वरों में आवाज़ देने लगतें हैं ।

सूरज की किरणों में विटामिन डी भी पाई जाती है। कुछ देर सूर्य किरणों के नीचे चलना स्वास्थ्य के लिए अति लाभकारक माना जाता है ।

कभी समुद्र की और जाते हुए सूर्योदय देखें तो दूर से उन दोनों को छूते हुए देख सकतें हैं।वहीँ सूरज थोड़े समय बाद पानी से निकलते हुए दिखाई देता है ।

बहुत से लोग सूर्योदय के समय सूर्य को प्रणाम करते हुए, सूर्य नमस्कार भी करतें है। इससे मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पढता हैं ।

Answered by aman22296
0

Explanation:

sunrise is the moment when the upper limb of the sun appears on the horizon in the morning . the term can also refer to the entire process to the solar disk crossing the horizon and its accompanying atmospheric effects.

hope it helpful.

please mark my brainlist

Similar questions