Suryauday ka drishya essay in hindi
Answers
Answered by
29
Here is your answer
सूर्योदय प्रकृति के बड़े ही मनोरम दृश्यों में से एक है। सूर्योदय के समय सारा आकाश सिंदूरी रंग का हो जाता है। सूर्य स्वयं स्त्री की बिन्दी के समान लाल आभा लिए हुए होता है। ठंडी हवा सूर्योदय के सौंदर्य को और बढ़ा देती है। पक्षी अपने घोसलों से निकलकर मीठा स्वर निकालना आरंभ कर देते हैं। मानो कह रहे हों कि सूर्योदय हमारे लिए जीवन की नई किरण लेकर आया हो। चारों ओर की लालिमा सूर्य के आगमन की सूचना देने लगते हैं। धीरे-धीरे यह लालिमा केसरिया रंग में परिवर्तित होने लगती है। आकाश का रंग केसरिया रंग में डूब जाता है। अब समय बढ़ने के साथ यह और भी गाढ़ा हो जाता है और सारा आकाश सुनहरे रंग में डूबने लगता है और बस सूर्य आकाश में दिखाई देने लग जाते हैं।
सूर्योदय प्रकृति के बड़े ही मनोरम दृश्यों में से एक है। सूर्योदय के समय सारा आकाश सिंदूरी रंग का हो जाता है। सूर्य स्वयं स्त्री की बिन्दी के समान लाल आभा लिए हुए होता है। ठंडी हवा सूर्योदय के सौंदर्य को और बढ़ा देती है। पक्षी अपने घोसलों से निकलकर मीठा स्वर निकालना आरंभ कर देते हैं। मानो कह रहे हों कि सूर्योदय हमारे लिए जीवन की नई किरण लेकर आया हो। चारों ओर की लालिमा सूर्य के आगमन की सूचना देने लगते हैं। धीरे-धीरे यह लालिमा केसरिया रंग में परिवर्तित होने लगती है। आकाश का रंग केसरिया रंग में डूब जाता है। अब समय बढ़ने के साथ यह और भी गाढ़ा हो जाता है और सारा आकाश सुनहरे रंग में डूबने लगता है और बस सूर्य आकाश में दिखाई देने लग जाते हैं।
Answered by
8
निबंध :-
" सूर्योदय का दृश्य "
सूर्योदय अर्थात् सूर्य का उदय । सूर्य उदय का
दृश्य अत्यंत सुंदर , मन को भाने वाला तथा
बहुत ही आकर्षक होता है । जिस प्रकार सूर्य
अस्त लोगों को आकर्षक करता है , ठीक उसी
प्रकार सूर्य उदय भी । सूर्य धीरे - धीरे उदय
होता है । सूर्य उदय होते ही पूरा आसमान
मानो खिल सा जाता है । एक नई ऊर्जा होती
है , आकाश का रंग पूरा मनोरम दिखाई देता
है। सूर्य , पूर्व दिशा से उदय होता है। सूर्य उदय
होने से पहले ही पंक्षियो का आवाज़ हमारे
कानों तक गूंजने लगती है । सूर्य उदय होने से
पहले , पूरा आसमान पीला रंग में सुशोभित हो
जाता है। तत्पश्चात् , सूर्य उदय होते ही पूरा
आसमान लाल रंग अर्थात् लालिमा से भीग
जाता है । सूर्योदय सबसे पहले अरुणाचल
प्रदेश में होता है । हमें सुबह जलदी उठकर
इस दृश्य का मनोरंजन लेना चाहिए ।
Similar questions