Hindi, asked by ramkishanprajapat387, 1 year ago

suryoday Mein Sanskrit Mein Sandhi vichchhed​

Answers

Answered by shivkanyaadep4529
14

Answer:

सूर्योदय। = सूर्यस्य + उदय

Answered by Qwrome
0

सूर्योदय शब्द का संधि विच्छेद तो आप सामान्यत

  • सूर्योदय शब्द का संधि विच्छेद तो आप सामान्यतः खोज पायेंगे ही साथ में सूर्योदय शब्द की व्युत्पत्ति अर्थात् निर्वचन भी आप यहाँ पर पायेंगे |
  • सूर्योदय का सामान्य अर्थ भी यहाँ पर हिन्दी देवनागरी भाषा में यहाँ दिया गया है |

  • सूर्योदय (Suryoday) सूर्य + उदय

  • इस संधि को बनाने का नियम (Rule) : अ + उ = ओ.

  • सूर्योदय में संधि का प्रकार (Type of Sandhi) : Gun Sandhi (गुण संधि).

  • सन्धि – दो वर्णों या ध्वनियों के संयोग से होने वाले विकार (परिवर्तन) को सन्धि कहते हैं।
  • सन्धि करते समय कभी–कभी एक अक्षर में, कभी–कभी दोनों अक्षरों में परिवर्तन होता है और कभी–कभी दोनों अक्षरों के स्थान पर एक तीसरा अक्षर बन जाता है।
  • इस सन्धि पद्धति द्वारा भी शब्द–रचना होती है;

  • जैसे-

  • सुर + इन्द्र = सुरेन्द्र,
  • विद्या + आलय = विद्यालय,
  • सत् + आनन्द = सदानन्द।

#SPJ3

Similar questions