Hindi, asked by vanshchinky25, 2 months ago

susharma and kaurav ne viraat nagar pr attack kyon kiya​

Answers

Answered by riyaz6595
10

Answer:

महाभारत युद्ध से पहले पांडव अज्ञातवास में थे, और इस अज्ञातवास के काल में पांडव राजा विराट के राज्य में और उसी की राजधानी विराटनगरी में वास कर रहे थे. जहा अर्जुनादी पांडव अपने भेस बदलकर राजप्रसाद मेही निवास कर रहे थे. इसी कार्यकाल के दौरान दुर्योधानादी कौरव, जिनके साथ भीष्म पितामह, कर्ण, और द्रोणाचार्य भी थे वे विराट नगरी पर आक्रमण कर देते हे. त्रिगार्त के राजा सुशर्मा एक दिशा से शुरवाती आक्रमण करते हे, राजा विराट रूप बदले पांडवो के साथ(अर्जुन छोड़कर) सुशर्मा से लड़ने उस दिशा में चला जाता हे.

विराट युद्ध से पहले, सैरन्ध्री (द्रौपदी) पर गलत नजर रखने के कारन बल्लभ (भीमसेन) कीचक का वध कर देता हे. कीचक काफी बलवान योद्धा था. कीचक से वध के कारन विराट राज्य कमजोर हो गया था, विराट नगरी से सटे त्रिगार्त राज्य को ये इस राज्य की सम्पत्ती हरने का सुनेहरा मौका लगा साथ ही कीचकवध के कारण दुर्योधन को ये संशय हो गया था, की पांडव.. कम से कम भीम तो विराटनगरी में ही हे. कौरवो ने त्रिगार्तनरेश सुशर्मा के साथ मिलकर विराटनगर पर आक्रमण की योजना बनायीं. एकतरफ से, सुशर्मा की सेना विराट नगरीपर आक्रमण कर देती हे, उसे देख राजा विराट अपनी सेना लेकर सुशर्मा से युद्ध करने जाता

Similar questions