swaasthya pr nare likho
Answers
Answer:
Explanation:
योग और व्यायाम प्रतिदिन करें, जीवन में नयी ऊर्जा भरें।
स्वास्थ्य के साथ न करें खिलवाड़, अन्यथा सुंदर काया हो जाएगी बीमार।
जब पसंद नहीं है खाना दवाई तो स्वास्थ्य से फिर क्यों लापरवाही।
बात क्यों अब तक समझ न आयी, महँगी पड़ेगी हर लापरवाही।
स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान, कभी न खाएं बाहरी सामान।
स्वस्थ्य मनुष्य होते है सौभाग्यशाली, इनके जीवन में होती है सदा खुशहाली।
अच्छा स्वास्थ्य भरता है जीवन में रंग, लाता है खुशहाली और उमंग।
बिना अच्छे भोजन के शरीर में हो जाता पोषक तत्वों का अभाव, इसके कारण पड़ता है जीवन में बुरा प्रभाव।
स्वास्थ्य या आलस में से करो एक का चुनाव, गलत दिनचर्या से ना तुम करो लगाव।
स्वास्थ्य है जीवन का सार, स्वच्छता अपनाकर करों जीवन में नया संचार।
स्वास्थ्य है जीवन का सार, सही खान-पान और व्यायाम से करो इसे साकार।
स्वास्थ्य यदि अच्छा होगा तो देखोगे कई बसंत, क्योंकि बीमार मनुष्य के जीवन का हो जाता असमय अंत।
स्वास्थ्य की महत्ता को ना जाना तुम भूल, क्योंकि यहीं है जीवन का मूल।
स्वास्थ्य है जीवन का वरदान महान, परिश्रम करने वालों को ही होती है थकान।
स्वास्थ्य बिना सब है हीन, इसलिए व्यायाम द्वारा दिनचर्या अपनाओ नवीन।
अच्छा स्वास्थ्य नही है कोई खेल, अगर खराब हुआ स्वास्थ्य तो ना पाओगे इसे झेल।
अच्छे स्वास्थ्य वालों को खुशियां मिलती अपार, स्वास्थ्य बिना जीवन बन जाता है भार।
अवगुणो और आलस्य से करो द्रोह, अपने स्वास्थ्य से करो मोह।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए करना होगा काम, ताकि बाद में चैन से कर सको आराम।
सबसे बड़ा धन है निरोगी काया, इसके बिना सब मात्र है मोह माया।
धन की हानि तो कुछ हद तक प्रभावित करती है, पर यदि स्वास्थ्य गया तो सब व्यर्थ है।
स्वास्थ्य जीवन की सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है।