Hindi, asked by mayankghatpande9059, 1 year ago

Swabiman ka upper nibanf

Answers

Answered by Jitendrabharti
0
यदि आप अत्यधिक सफल व्यक्तियों व महानुभावों के जीवन का परीक्षण करें तो आप एक विशेषता पाएंगे। व्यक्तित्व का एक ऐसा पहलू जो उन सब में था और जिसे वे कदापि ना त्यागते – स्वाभिमान। संभवतः वे विनम्र थे, किंतु उन्हें अपने कार्य पर सम्पूर्ण गर्व था और वे इस प्रकार आत्मविश्वास से काम किया करते कि कभी कभी तो घमंड और गौरव, अभिपुष्टि और अहंकार के बीच की रेखा भी अस्पष्ट दिखाई देती।

स्वयं को महत्वपूर्ण मानने से आत्मविश्वास आता है, स्वयं के कार्य को महत्वपूर्ण मानने से दृढ़ मत आता है तथा दूसरों को महत्वपूर्ण प्रतीत करवाने से संतोष मिलता है। वास्तव में, दूसरों के मन में महत्ता की भावना को बिठाने की क्षमता एक प्राथमिक अंतर है जो एक उत्तम नेता को आम प्रबंधक से तथा विशिष्ट को साधारण से भिन्न करता है।

स्वाभिमान एक ऐसा शब्द है जिस से सामान्यतः घृणा की जाती है। बहुधा उसे अहंकार का समानार्थी माना जाता है। हो सकता है उसमें नकारात्मक संकेतार्थ भी हो। किंतु सफल जीवन जीने के लिए स्वाभिमान एक आवश्यक तत्व है, विशेषतः जब उचित ढंग से उसका उपयोग किया जाए। मैं इस विषय को दो भाग में वर्गीकृत करता हूँ 

Similar questions