Hindi, asked by musi1csbibicanny, 1 year ago

Swach bharat abhiyan ke liye aap kya kadam utha sakte hai?Apne vichar prastut kare. plz plz plz give the answer...its urgent

Answers

Answered by NEHA281
2
स्वच्छ भारत अभियान के लिए आपना योगदान
देने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि आप
पहले इसके महत्व को समझें।
इसके बाद ही आप दूसरों को इसके लिए प्रेरित कर
पाएँगे। छुट्टी वाले दिन अपने कुछ दोस्तों के साथ
घर, कॉलोनी, तथा पार्क की सफाई करें। कहीं
भी गंदगी इकट्टी ना होने दें। सबसे जरूरी तथा
बड़ी बात कि किसी भी स्थान को गंदा ना करें,
चाहे वह आपका घर हो या अन्य स्थान। गंदगी ना
करना भी इस अभियान में योगदान देना ही है।
लोग फलों के छिलके, बोतल, चिप्स आदि के
खाली लिफाफे सड़को पर फेंक देते हैं। आप इस
प्रकार का कोई कार्य ना करें और साथ ही ऐसे
लोगों को इस प्रकार का कार्य न करने के की
सलाह दें। जरूरत पड़ने पर आप उन वस्तुओं को उठाकर
निर्धारित कूड़ेदान में डालें।
Similar questions