Swach bharAt abhiyan ke liye mein kya kar sakti hoon 250 words in hindi
Answers
Answered by
2
________भारत को स्वच्छ बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं ।__________
भारत विशाल , धर्मनिरपेक्ष एवं विविधताओं वाला लोकतंत्र राष्ट्र है । जनसंख्या के विचार से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उपमहादेश हमारा भारत एकता का प्रमाण है । किन्तु साक्षरता की कमी के कारण भारत स्वच्छता में पिछड़ा है । हमे यह ज्ञात होना चाहिए कि
" स्वस्थ समाज का निर्माण स्वच्छता से होती है । "
वैसे तो भारत को स्वच्छ करने हेतु कई शुरूआत से ही प्रयत्न हो रहे हैं , किन्तु सफल प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा २ अक्टूबर २०१४ को गाँधी जयन्ती के अवसर पर राजघाट (दिल्ली) से शुभारंभ किया गया । भारत स्वच्छता अभियान के तहत भारत को स्वच्छ किया जा रहा है, जागरूकता फैलाई जा रही है , शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है ।हम स्वचछ भारत की ओर अग्रसर हैं ।
किन्तु भारत को स्वच्छ बनाना केवल सरकार या फिर सफाई कर्मचारी का दायित्व नही है , हम युवा , विद्यार्थी आम जनता का भी दायित्व है कि भारत स्वच्छ और निर्मल हो । क्योंकि कहा जाता है कि किसी भी देश का भविष्य उसके युवावर्ग पर निर्भर करता है "
इसिलिए हमारा कल अच्छा हो भारत स्वच्छ और निर्मल हो यह तब संभव है जब हम जागरुक होंगे ।
कहने में और सुनने में अजीब लगता है कि विद्यार्थी चाहे तो देश की सत्ता बदल सकता है किन्तु यह सच है । जयप्रकाश नारायण ने भारत में क्रान्ति परिवर्तन छात्र के बल पर ही किया था ।
खैर हमें सत्ता परिवर्तन या आंदोलन की आवश्यकता नही , हमे तो बस स्वच्छता में क्रान्ति लानी है ।
कुछ विचार हैं जिनसे हम स्वच्छ भारत की कल्पना हकिकत में बदल सकते हैं ।
१. स्वच्छता से सम्बन्धित जानकारी अर्जित करें । क्योंकि " लोगो की मानसिकता को बदलने के लिए खुद को बदलना जरूरी है ।"
२. स्वच्छता की शुरूआत अपने घर एवं आसपास से करैं , लोगो को स्वच्छ होने के लाभ के बारे मेे बताएँ , उन्हे इस बातों से अवगत कराएँ कि सभी बिमारियों की नीव अस्वच्छता है ।
३. लोगो को शौचालय के लाभ के बारे में बताएँ । खुले में शौच जन-जीवन को किस कदर हानि पहूँचाती है । इस बात का ज्ञान सभी तक पहूँचाने का काम हम छात्र आसानी से कर सकते हैं ।
४. विद्यालय के प्रतियोगिता में स्वच्छता के लिए नाटक मंच करें, चित्रकारी प्रतियोगिताओं मे स्वच्छता के विषय को दर्शाएँ।इससे लोगो में बदलाव आएगा
५. यहाँ-वहाँ कुड़ा फेंकने वाले, पेशाब करने वाले , थुकने वाले को मधूरता से समझाएँ । क्योंकि कहा जाता हौ कि
" मधूरता से पत्थर भी पिघल जाता है " ।
ऐसे बहुत सारे ideas हैं जो हमारे भारत को स्वच्छ और निर्मल बनाने मे अहम भूमिका निभाएगी । अगर हम एक होकर यह निश्चय कर ले कि भारत को स्वच्छ बना कर रहेंगे तो वह दिन दूर नही जब हमारा भारत स्वच्छता का प्रतीक होगा ।
भारत विशाल , धर्मनिरपेक्ष एवं विविधताओं वाला लोकतंत्र राष्ट्र है । जनसंख्या के विचार से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उपमहादेश हमारा भारत एकता का प्रमाण है । किन्तु साक्षरता की कमी के कारण भारत स्वच्छता में पिछड़ा है । हमे यह ज्ञात होना चाहिए कि
" स्वस्थ समाज का निर्माण स्वच्छता से होती है । "
वैसे तो भारत को स्वच्छ करने हेतु कई शुरूआत से ही प्रयत्न हो रहे हैं , किन्तु सफल प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा २ अक्टूबर २०१४ को गाँधी जयन्ती के अवसर पर राजघाट (दिल्ली) से शुभारंभ किया गया । भारत स्वच्छता अभियान के तहत भारत को स्वच्छ किया जा रहा है, जागरूकता फैलाई जा रही है , शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है ।हम स्वचछ भारत की ओर अग्रसर हैं ।
किन्तु भारत को स्वच्छ बनाना केवल सरकार या फिर सफाई कर्मचारी का दायित्व नही है , हम युवा , विद्यार्थी आम जनता का भी दायित्व है कि भारत स्वच्छ और निर्मल हो । क्योंकि कहा जाता है कि किसी भी देश का भविष्य उसके युवावर्ग पर निर्भर करता है "
इसिलिए हमारा कल अच्छा हो भारत स्वच्छ और निर्मल हो यह तब संभव है जब हम जागरुक होंगे ।
कहने में और सुनने में अजीब लगता है कि विद्यार्थी चाहे तो देश की सत्ता बदल सकता है किन्तु यह सच है । जयप्रकाश नारायण ने भारत में क्रान्ति परिवर्तन छात्र के बल पर ही किया था ।
खैर हमें सत्ता परिवर्तन या आंदोलन की आवश्यकता नही , हमे तो बस स्वच्छता में क्रान्ति लानी है ।
कुछ विचार हैं जिनसे हम स्वच्छ भारत की कल्पना हकिकत में बदल सकते हैं ।
१. स्वच्छता से सम्बन्धित जानकारी अर्जित करें । क्योंकि " लोगो की मानसिकता को बदलने के लिए खुद को बदलना जरूरी है ।"
२. स्वच्छता की शुरूआत अपने घर एवं आसपास से करैं , लोगो को स्वच्छ होने के लाभ के बारे मेे बताएँ , उन्हे इस बातों से अवगत कराएँ कि सभी बिमारियों की नीव अस्वच्छता है ।
३. लोगो को शौचालय के लाभ के बारे में बताएँ । खुले में शौच जन-जीवन को किस कदर हानि पहूँचाती है । इस बात का ज्ञान सभी तक पहूँचाने का काम हम छात्र आसानी से कर सकते हैं ।
४. विद्यालय के प्रतियोगिता में स्वच्छता के लिए नाटक मंच करें, चित्रकारी प्रतियोगिताओं मे स्वच्छता के विषय को दर्शाएँ।इससे लोगो में बदलाव आएगा
५. यहाँ-वहाँ कुड़ा फेंकने वाले, पेशाब करने वाले , थुकने वाले को मधूरता से समझाएँ । क्योंकि कहा जाता हौ कि
" मधूरता से पत्थर भी पिघल जाता है " ।
ऐसे बहुत सारे ideas हैं जो हमारे भारत को स्वच्छ और निर्मल बनाने मे अहम भूमिका निभाएगी । अगर हम एक होकर यह निश्चय कर ले कि भारत को स्वच्छ बना कर रहेंगे तो वह दिन दूर नही जब हमारा भारत स्वच्छता का प्रतीक होगा ।
Answered by
1
स्वच्छ भारत अभियान के एक राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक स्वच्छता अभियान है। यह एक स्वच्छ भारत की कल्पना की दृष्टि से लागू किया गया है। भारत को एक स्वच्छ देश बनाना महात्मा गांधी का एक सपना था इसीलिए इसे महात्मा गांधी की जयंती पर भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया। महात्मा गांधी ने अपने वक्त में नारो द्वारा और लोगो को प्रेरित करके स्वच्छ भारत की कोशिश की थी किन्तु वो लोगो की कम रूचि के कारण असफल रहे| लेकिन कुछ वर्षो बाद इस स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा पुनः आरम्भ किया गया जो की महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती तक समाप्त होने का अनुमान है| यह महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 में शुरू किया गया। यह भारत के सभी नागरिकों के लिए एक बड़ी चुनौती है। यह तभी संभव है जबकि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति इस अभियान के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझे हैं और इसे एक सफल मिशन बनाने के लिए एक साथ होकर पूरा करने की कोशिश करे। प्रसिद्ध भारतीय हस्तियों ने इसकी पहल की और पूरे भारत से एक जागरूकता कार्यक्रम के रूप में इसका प्रसार किया| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में चबाने वाले पान, गुटखा और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Similar questions