Swach bharat swasth bharat anuched
Answers
Answered by
5
;ीवित धरती, सुंदर धरतीफिर हम क्यों ऐसा काम करें?कूड़ा करकट क्यों फ़ैलाएँ?क्यों धरती को बदनाम करें?कचरे के ढेर लगा कर के जल वायु को संक्रमित किया हरा - भरा सुंदर जीवन क्यों हमने है शमशान किया?नदियो को माता कहते हमपूजा करते, आदर करतेफिर क्यों हमने उन नदियों को नालो में है तब्दील किया?दूर ग्रहों पे कूच किया आधुनिकता का संवाद किया अपनी ही धरती को हमनेये कैसा है नासूर दिया!धरती मा सबका ख्याल करे हर जाती-कुल का ध्यान करेफिर क्यों ना हम सब जग जाएँ कुछ ऐसा जग में कर जाएँ!तो, आओ हम सब मिल जुलकर कोने-२ को सॉफ करेंघर, अन्दर, बाहर, गली-२कूड़े कचरे का नाश करें!जब चमकेंगे सब गलियारे तब दूर मिटेंगे अँधियारहर चेहरे पर रौनक होगी सामर्थ्य और शक्ति होगी!घर-आँगन हो या विध्यालयहो सड़कें या फिर देवालयहम सबकी ज़िम्मेदारी है स्वच्छत में भागीदारी है|भारत भूमि का मान करोखुद पे तुम - अभिमान करोसंतों की पावन भूमि येकुछ तो इसका सम्मान करो!सार्वजनिक स्थानों कोअपना जानो- अपना मानोना करो गंदगी स्वयं कभीना करने दो - इतना जानो!हैं जीव-जन्तु विस्तृत प्रकारसबको जीने का अधिकार क्यों उनकी साँसे करते कम?पहले से हैं क्या कम कुछ गम?
Similar questions
Physics,
8 months ago
CBSE BOARD X,
8 months ago
English,
8 months ago
History,
1 year ago
Geography,
1 year ago