swach gaon sundar gaon nibandh
Answers
Answer:
भारत मे स्वच्छता अभियान के तहत हमारे शहर के साथ-साथ गांवों को भी गंदगी मुक्त बनाने का सपना है। जहां एक ओर शहरों की सफाई के लिए हमारे नगर-निगम के कर्मचारी लगे हुए है, वही गांवो मे भी हमारी नगर पंचायतों द्वारा नियुक्त सफाई कर्मी हमारे गांवो की सड़को की सफाई करते है। जिससे कि पहले की अपेक्षा हमारा गांव बहुत ही स्वच्छ और सुन्दर दिखने लगा है। सारे ग्रामीण भी इस बात का ध्यान रखते है कि कोई कचरा इधर-उधर न फेंके। सभी लोग आपस मे एकजुट होकर गांव को स्वच्छ रखने मे अपना सहयोग करते है। मैने यहां तीन अलग-अलग शब्द सीमा के निबन्ध को प्रदर्शित किया है।
Explanation:
जैसा कि मैनें आपको बताया कि मेरा गांव बहुत बड़ा नही है, इसलिए मेरे गांव को स्वच्छ रखना ज्यादा मुश्किल नही है। मुख्य सड़क से घुसते ही चौड़ी और साफ सुथरी सड़क और किनारों पर हरे पेड़ मेरे गांव की सुन्दरता को बढ़ाते है। मुख्य सड़क से गांव के रास्ते पर जाते ही सामने की ओर दोनों तरफ बहुमंजिली इमारत है, जो कि इन दिनों हमारे गांव का लैड़-मार्क बन गया है।गांव मे प्रवेश करते ही पक्के मकान और स्वच्छ रास्तों के साथ साफ सुथरी गलीयां दिखाई देती है। यहां जगह-जगह पर कुड़ेदान की व्यवस्था और चारों तरफ पेड़ पौधों की हरियाली दिखाई देती है। जो कि हमारे गांव की सुन्दरता को और अधिक बढ़ाती है।
mark me brainlist please