Swachata ka mahatva batate hue Apne Mitra ko Patra
Answers
After this photo's answer this will come
बदलेगे हम तो बदलेगा घर और समाज |
आशा है कि तुम्हे मेरी बात समझ आइ होगी | अंतः अब से तुम भी अपने जीवन में इस अभियान को लागु कर दो ताकि तुमको देखकर बाकी लोग भी तुमसे कुछ सीखे
तुमाहारा/ तुमहारी मित्र
अपना नाम
Answer:
मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक रूप से समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण है। मनुष्य को स्वच्छता के अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। हमारी भारतीय संस्कृति में लंबे समय से यह माना जाता रहा है कि जहां भी स्वच्छता होती है वहां लक्ष्मी निवास करती हैं। भारतीय धर्मग्रंथों में सफाई और स्वच्छता पर दिशा-निर्देशों का खजाना है।
स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने मित्र को पत्र
नई कॉलोनी
भोपाल
दिनांक 13 .4.15
प्रिय सुनील,
आशा है तुम हॉस्टल में अच्छे और मजे से होगे। तुम्हारी तो बहुत याद आती है। वहां पर तुम अपना ध्यान रखना। अपना सारा सामान ठीक से व्यवस्थित रखना और सफाई से रहना। रोज स्नान करना और साफ कपड़े ही पहनना। भोजन खाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धोना। खेलने के बाद अपने हाथ पैर अच्छे से धोना क्योंकी हम जितनी सफाई रखते है उतनी ही बीमारिया हमसे दूर रहती है और हम डॉक्टर के पास काम जाते है ।
तुम जानते हो कि गंदगी से कितनी बीमारियाँ पैदा होती हैं। अपने चारों तरफ सफाई रखना। सेहतमंद रहने के लिए साफ रहना अत्यन्त जरुरी है। आशा है तुम सफाई के महत्व को अच्छे से भलीभांति समझ गए होंगे और अब तुम सफाई से रहोगे।
प्यार सहित
तुम्हारा भाई और दोस्त
मोहित
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
https://brainly.in/question/12282106
brainly.in/question/21003752
#SPJ2