Swachata kaise kare iska kya mahatva hai
Answers
स्वच्छ भारत अभियान निबन्ध और महत्व
Swachh Bharat Abhiyan के जरिये भारत को स्वच्छ बनाना है ऐसा हर भारतीय का सपना है हम सभी के जीवन में स्वच्छता का इतना अधिक महत्व है की अगर हम स्वच्छ और सुन्दर माहौल में न रहे तो हमे गंदगी से अनेक प्रकार के बीमारियों और परेशानियों से सामना करना पड़ता है जिसके लिए खुद हम कही न कही जिम्मेदार होते है
हम सभी यही सोचते है की हमारा घर साफ़ सुथरा हो जिसके लिए हम अपने घर और घर के बाहर तो अच्छे से साफ़ सफाई तो कर लेते है लेकिन साफ़ सफाई से निकलने वाले कूड़े और कचड़े को इधर उधर फेक देते है जिसके कारण हमारे द्वारा फेके गये इधर उधर कूड़े करकट के द्वारा अन्य जगहों पर गंदगी गंदगी फैलती है जिसके कारण वहां का वताराव्र्ण दूषित हो जाता है
swachta-abhiyan
अक्सर लोगो को ये कहते हुए जाना जाता है की बहुत से देश बहुत साफ़ और सुन्दर है हमारे यहाँ ऐसा कुछ भी नही है तो क्या हमने इसके बारे में सोचा की भला कोई देश की इतना साफ़ सुथरा कैसे है शायद हम इसपर कभी विचार नही किये हो
लेकिन अगर देखा जाय तो हम इंसानों के लिए हमारा पूरी धरती ही हमारा घर है तो क्या हम अपने घर को साफ़ सुथरा नही रख सकते क्या ?? तो इसका जवाब बहुत ही सीधा सा है अगर हम अपने घर को साफ़ सुथरा रख सकते है तो यदि हमारे दिमाग में अपने इस पृथ्वी को अपना घर माने तो फिर इसकी साफ़ सफाई रखेगे और फिर कही गंदगी नही फैलायेगे
तो आईये जानते है कुछ अच्छी आदते जिनसे हम अपने घर और अपने आस पास के वातावरण को साफ़ सुथरा रख सकते है और स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे सकते है और आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ माहौल दे सके