Swachata ki jankari de do Apne chote bhai ko Patra batao
Answers
अशोक गुप्ता
नई कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक 12.4.15
प्रिय अनिल,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम हॉस्टल में आनंद से होगे। तुम्हारी बहुत याद आती है। वहां पर अपना ध्यान रखना। अपना सामान ठीक से रखना और सफाई से रहना। प्रतिदिन स्नान करना और साफ कपड़े पहनना। भोजन खाने से पहले अपने हाथों को अवश्य धोना। खेलने के बाद अपने हाथ पैर धोना। तुम जानते हो कि गंदगी से कितनी बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। अपने चारोंओर सफाई रखना। स्वस्थ रहने के लिए साफ रहना बहुत जरुरी है।
तुमने सुना होगा कि हमारे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया है। उसका उद्देश्य गलियों और सड़कों को साफ-सुथरा करना है। इस अभियान को महात्मा गाँधी जी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर 2014 में शुरू किया गया।मिशन का उद्देश्य 2.5 लाख समुदायिक शौचालय और 2.6 लाख सार्वजनिक शौचालय बनवाना है। पर्यटन स्थलों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशन, जैसे स्थानों पर भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
स्कूलों में बच्चों के साथ सफाई और स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। कक्षा, प्रयोगशाला और पुस्तकालयों आदि की सफाई करनी होगी। शौचालयों और पीने के पानी वाले क्षेत्रों की सफाई करनी होगी। रसोई और सामान ग्रह को साफ रखना होगा। खेल के मैदान को भी साफ रखना होगा।
तुम्हारे स्कूल में इस अभियान के अंतर्गत क्या काम हो रहा है? आशा है तुम सफाई के महत्व को समझोगे और सफाई से रहोगे।
प्यार सहित
तुम्हारा भाई
अशोकAnswer:
sorry mujhe nahi aata
sorry