Swachatha ka mahathva essay
Answers
Answered by
2
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात नरेंद्र मोदी ने किया था.
ये २ अक्टूबर को आरम्भ हुआ था.
नरेंद्र मोदी ने भी इस में योगदान दिया है.
हम सब का कर्त्तव्य बन ता है की हम सब मिलकर इस में भाग ले .
हमें अपने घर को स्वच्छ बनाना चाहिए.
हमें हमरे घर के शौचालय भी स्वच्छ रखना चाहिए.
बगीचे में कूड़े नहीं फेक ने चाहिए.हमारा दूसरा घर है विद्यालय .
हमें इसे भी स्वच्छ रखना चाहिए.
अगर हम स्वच्छ नहीं रहेंगे तोह लोग हमें इज़्ज़त नहीं देंगे.
हमें रोज़ नहाना चाहिए ताकि हमारे देह से दुर्गन्ध न आये.
हमें धुले हुए कपड़े पहनने चाहिए ताकि हमें सुन्दर दिखे .
इससे हमारे इज़्ज़त घट के वजय और बरगी.
लोग हमारे प्रशंशा करेंगे अगर हम स्वच्छ रहेंगे.
हमें आज से ही अपने घर और स्कूल को स्वच्छ बनाना आरम्ब कर देना चाहिए.
इस तरह से हम भारत को स्वच्छ बना पाएंगे.
भारत स्वच्छ होगा तोह हम भी स्वस्थ रहेंगे.
हम सब स्वस्थ रह पाएंगे.
हमें कोई भी तरह की भीमारी नहीं होगी.
हम अदा टोरो ताज़ा भी रह पाएंगे.
Answered by
0
स्वच्छता हमारे जीवन में
एक महत्व पूर्ण
विषय और विचार
है। स्वच्छता और सफाई
के बिना हम
ठीक तरह जी
नहीं सकते हैं।
हर दिन हमारे
घरों में बहुत
धूल गिरती है।
यह धूल सड़कों
से उड़कर घरों
में दफ्तरों में
आ जाती है।
इस से हमारी
शहद को हानि
पहुंच सकता है।
टी बी जैसे
रोग पर्वावरण का
प्रदूषण और धूल
से हो सकते
हैं । और कचरा
इधर उधर नहीं फेंकना चाहिये।
अगर हम हमारे घर को सॉफ नहीं करते, और आसपास के जगहों को भी सॉफ नहीं रखते, तब, मच्छर और कीड़े वहां पर पैदा हो जायेंगे। उन से हमें काफी नुकसान पहुंच सकता है । हम बीमार पड़ सकते हैं । तब तो हमारे बहुत सारे पैसे भी खर्च होंगे । बीमरी की तकालीफें भी उठानी भी पड़ेंगी ।
रास्ते में चलते वक्त अगर कुडे डिब्बों के पास से जाना होता है, तब हम जानते हैं कि क्या तकालीफ होता है। सास लेना बहुत मुश्किल होता है। बहुत लोग स्कूटर पर जाते वक्त नाक पर कपड़ा बांध लेते हैं।
अगर सड़कें , मार्केट सॉफ नहीं होते हैं, तो हम लोगों को बहुत खराब लगता है । हम वहां नहीं जाना चाहते हैं । हम को हर दिन अच्छी तरह से नहा धो लेना चाहिये । इस से हम खुद स्वस्थ रहेंगे । कूड़ा सिर्फ कूड़े वाले डिब्बे में या थैली में डाल कर, बाहर म्यूनिसिपॅलिटी के कूड़े के डिब्बे में फेंक देना चाहिये ।
स्वच्छ और सॉफ होने और रहने से हमें सब लोग पसंद करेंगे । हमें अच्छे खयाल आयेंगे। हमारे दोस्त भी हमें देखकर पसंद करेंगे । यह इतनीसी बात है कि अगर विद्यालय में एक विद्यार्थी गंदे कपड़े पहने तो कोई भी उसके बगल में बैठना नहीं चाहता है।
स्वच्छ रहने से हम अपनी और सब की भलाई भी कर रहे हैं। हमें स्वच्छता का महत्व जानकर बिना भूले स्वच्छता की आदत डाल लेनी चाहिये।
अगर हम हमारे घर को सॉफ नहीं करते, और आसपास के जगहों को भी सॉफ नहीं रखते, तब, मच्छर और कीड़े वहां पर पैदा हो जायेंगे। उन से हमें काफी नुकसान पहुंच सकता है । हम बीमार पड़ सकते हैं । तब तो हमारे बहुत सारे पैसे भी खर्च होंगे । बीमरी की तकालीफें भी उठानी भी पड़ेंगी ।
रास्ते में चलते वक्त अगर कुडे डिब्बों के पास से जाना होता है, तब हम जानते हैं कि क्या तकालीफ होता है। सास लेना बहुत मुश्किल होता है। बहुत लोग स्कूटर पर जाते वक्त नाक पर कपड़ा बांध लेते हैं।
अगर सड़कें , मार्केट सॉफ नहीं होते हैं, तो हम लोगों को बहुत खराब लगता है । हम वहां नहीं जाना चाहते हैं । हम को हर दिन अच्छी तरह से नहा धो लेना चाहिये । इस से हम खुद स्वस्थ रहेंगे । कूड़ा सिर्फ कूड़े वाले डिब्बे में या थैली में डाल कर, बाहर म्यूनिसिपॅलिटी के कूड़े के डिब्बे में फेंक देना चाहिये ।
स्वच्छ और सॉफ होने और रहने से हमें सब लोग पसंद करेंगे । हमें अच्छे खयाल आयेंगे। हमारे दोस्त भी हमें देखकर पसंद करेंगे । यह इतनीसी बात है कि अगर विद्यालय में एक विद्यार्थी गंदे कपड़े पहने तो कोई भी उसके बगल में बैठना नहीं चाहता है।
स्वच्छ रहने से हम अपनी और सब की भलाई भी कर रहे हैं। हमें स्वच्छता का महत्व जानकर बिना भूले स्वच्छता की आदत डाल लेनी चाहिये।
kvnmurty:
click on thank you link
Similar questions
Environmental Sciences,
8 months ago
World Languages,
8 months ago
Computer Science,
8 months ago
Hindi,
1 year ago
Chemistry,
1 year ago