swachchh bharat abhiyan ek vardan par nibandh in hindi
Answers
Explanation:
एक वरदान : स्वच्छ भारत अभियान
भैयाजी ! सालों से गांव-गांव व शहर – शहर भारत माता अपना चेहरा देख रही थी लेकिन उसकी नालायक संताने चेहरे के रूप में जहाँ देखों वहां केवल कचरे के दर्शन करा रही थी। वह तो भला हो उस चायवाले नेता का जिसने प्रधान सेवक बनते ही देशवासियों को बतलाया कि भारत माँ की परम सेवा उसकी स्वच्छता बनाये रखना है।
हाँ जी स्वच्छता, वह स्वच्छता जिसमें लक्ष्मी का निवास है, वही स्वच्छता जिसके डर से मच्छर मक्खी से लेकर गंभीर बीमारियाँ के वायरस तक दूर रहते है , वही स्वच्छता जो किसी वस्तु पर आ जाये तो सुंदर लगने लगती और तो सुंदरी पर आ जाये तो गुलाब का फूल।
देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान से ये तो बता ही दिया कि वह देश के अब तक के सब से साफ-सुथरे प्रधानमंत्री हैं। इतने साफ़ है कि हर बार भाषण में दोहराते रहते है कि सरकार पर घोटाले का कोई दाग लगा हो तो बताइये।
बात भी सौ आने सच है पिछली सरकार में घोटालों के दाग इतने लगे कि जनता ने बहुत ढंग से सरकार की सफाई कर दी और ऐतिहासिक कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में साफ – साफ दिखने वाली सीटें लेकर इतिहास रच दिया।