Hindi, asked by deepmala1808, 1 year ago

Swachh abhiyan pr anuched.

Answers

Answered by Anonymous
3

स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्वच्छता मुहिम है,जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है,इसके तहत 4041 सर्वाधिक नगरों के सड़क,पैदल मार्ग ओर कई स्थल आते है।ये एक बड़ा आंदोलन है,जिसके तहत भारत को 2020 तक पूरा स्वच्छ बनाने है।इसमें स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए महात्मा गांधी के भारत के सपने को आगे बढ़ाया गया है।इस मिशन को 2 अक्टूबर 2014 को बापू के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आरम्भ किया गया है।स्वच्छ भारत अभियान के एक राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम एक स्वछता अभियान है।भारत को एक स्वच्छ देश बनाना महात्मा गांधी का सपना था।


Anonymous: M frnds ko to kbhi bhi gali nhi dungi.....
Answered by TheCommando
1
Hey!!

स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश को स्वच्छ करने के उद्देश्य से चलाया गया है। इस अभियान से हमारा देश साफ सुथरा होने के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास को भी सहारा मिलेगा हर तरफ खुशहाली होगी।इस अभियान को 2 अक्टूबर 2014 को माननीय प्रधानमंत्री ने दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में सफाई करके इसका उद्घाटन किया था। इस अभियान के अंतर्गत भारत देश के सभी शहरों ग्रामीण इलाकों मोहल्लों और गलियों में साफ सफाई करना है। इस अभियान में प्रमुख रुप से खुले में शौच मुक्त भारत बनाने पर जोर दिया गया है क्योंकि आज भी हमारे गांव में अधिकतर घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है जिसके कारण लोग बाहर शौच करने जाते हैं जिससे वातावरण प्रदूषित होता है और साथ ही नई बीमारियां भी जन्म लेती हैं।

Hope this helps ✌✌

Anonymous: Isme kya pta hone ki baat h .......Ye to pta hi tha......
Anonymous: I mean hai....
Anonymous: Ha vo to m hu...........
Anonymous: Haha
Anonymous: Ha...
Similar questions