Swachh bharat abhiyan wjth shloka
Answers
निबंध
भूमिका
गांधी जी हमेशा कहते थे कि स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा अहम है। इस कथन से हम समझ ही सकते हैं कि उनके नज़र में स्वच्छता कितनी जरूरी थी। उन्होंने एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत की कल्पना की थी, जिसे पूरा करने का भार माननीय प्रधानमंत्री ने उठाया। अब तक किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया था।
क्या है यह अभियान?
इसकी परिकल्पना तो गांधीजी ने आजादी के पूर्व ही गढ़ दी थी, किंतु ऑफिशियली इसे एक अप्रैल, 1999 से शुरू माना जाता है। जब भारत सरकार ने ग्रामीण स्वच्छता और पूर्ण स्वच्छता के लिए आयोग गठित किए थे। जिसे बाद में 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह जी ने अपनी सहमति देकर इस योजना को ‘निर्मल भारत अभियान’ का नाम दिया।
सरकारी आँकड़ो की बात करें तो अब तक लगभग 10,19,64,757 घरों में शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। 6,03,055 ओपन डिफेकेशन फ्री गाँव हो चुके हैं। 706 जिले इसकी श्रेणी में आ चुके है। 36 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश मिलकर, इस मुहिम को सफल बना रहे हैं। ‘गांधीजी का चश्मा’ इस अभियान का लोगो (प्रतीक चिह्न) है। इसे भारत सरकार मंत्रालय के ‘जल शक्ति मंत्रालय’ के अधीन ‘पेयजल एवं स्वच्छता विभाग’ को सौंपा गया है।
प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश से अपील की, कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मुहिम से जुड़कर इसे सफल बनाये। पूरे देश ने उनकी बात मानी और यह अभियान राष्ट्रव्यापि आंदोलन बन कर उभरा। बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटिज़ ने प्रधानमंत्री के आग्रह पर इस मिशन में अपना हाथ बँटाया। सफाई आंदोलन के तहत सभी पीएम के साथ सड़कों पर उतरे। झाड़ू लेकर पीएम ने स्वयं वाराणसी के गंगा तट के अस्सी घाट पर सफाई की।
उपसंहार
"जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं वह सबसे पहले अपने आप में लागू करें।" -महात्मा गांधी।
महात्मा गांधी जी की ये बात स्वच्छता पर भी लागू होती है। अगर हम समाज में बदलाव देखना चाहते हैं तो सर्वप्रथम हमें स्वयं में बदलाव लाना होगा। हर कोई दूसरों की राह तकता रहता है। और पहले आप-पहले आप में गाड़ी छूट जाती है।
साफ-सफाई से हमारा तन-मन दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहता है। यह हमें किसी और के लिए नहीं, वरन् खुद के लिए करना है। यह जागरूकता जन-जन तक पहुँचानी होगी। हमें इसके लिए ज़मीनी स्तर से लगकर काम करना होगा। हमें बचपन से ही बच्चों में सफाई की आदत डलवानी होगी। उन्हें सिखाना होगा कि, एक कुत्ता भी जहां बैठता है, उस जगह को झाड़-पोछ कर बैठता है। जब जानवरों में साफ-सफाई के प्रति इतनी जागरुकता है, फिर हम तो इन्सान है।
श्लोक
1)-स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनाओ, अपने घर को सुंदर बनाओ।
2)- अपना देश भी साफ हो, इसमे हम सब का हाथ हो।
3)-क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही मेरी है ड्रीम सिटी।
4)-स्वच्छता अपनाओ, समाज में खुशियाँ लाओ।
5)-स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत।
6)-जहाँ है सफाई, वही है पढाई।
7)-स्वच्छता का रखना हमेसा ध्यान, तभी तो बनेगा हमारा भारत महान।
8)-स्वच्छता अपनाना है समाज में खुशिया लाना है।
9)-घर – समाज को रखो साफ, भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़।
10)- गांधीजी का था यही इरादा, स्वच्छ हो देश हमारा।
11)-गाँधीजी ने दिया सन्देश, स्वच्छ रखो भारत देश।
12)-स्वच्छता का करोगे जब काम, विकसित राष्ट्रों में आएगा अपना नाम।
13)-अब हमने यह ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है।
14)-अगर करोगे खुले में शौच, जल्दी हो जाएगी मौत।
15)-करें हम ऐसा काम, बनी रहेगी देश की शान।
16)-मै शपथ लेता हु की मै स्वय स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रम।
17)-एक नयी सवेरा लायेंगे, पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे।
18)-युवा शक्ति है सब पर भारी, चलो करो अब स्वच्छ भारत की तैयारी।
19)-आओ मिलजुलकर खुशिया मनाये, भारत को स्वच्छ बनाये।
20)-सफाई से जिसने नाता तोडा, खुले रूप से उसने बीमारी से नाता जोड़ा।
21)-लोटा बोतल बंद करना है, अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है।
22)-तभी आएगा नया सवेरा, जब होगा साफ – सुथरा समाज हमारा।23)-सभी लोग करो गुणगान, गंदगी से होगा सबको नुकसान.
24)-बच्चे – बूढों का यही है कहना, गंदगी में कभी न रहना।
25)-स्वच्छता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म बनाओ।
26)-देश में विकास आएगा, जब हर व्यक्ति स्वच्छता अपनायेगा।
27)-स्वच्छता का दीप जलाएँगे, चारो ओर उजियाला फैलाएँगे।
28)-अब हम करे कुछ ऐसा काम, जिससे बनी रहे देश की शान।
29)-अब हमने यह ठाना हैं, देश को स्वच्छ बनाना है।
30)-धरती माता करे पुकार, आस-पास का करो सुधार।
31)-स्वछता को जो अपनाते है, वही लोग बीमारी से बच पाते है।
32)-सबको जागरूक बनाना है, स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है।
33)-स्वच्छता से करेगे ऐसा काम, हो जाए पूरे विश्व में अपना नाम।
24)-सब रोगों की एक एक ही दवाई, हर तरफ रखो साफ़ सफाई।
35)-जन जन का नारा है भारत को स्वच्छ बनाना है।
36)-हर व्यक्ति की यही पुकार, स्वच्छ देश हो अपना यार।
37)-अब सबको जगना है, गंदगी को दूर करना है।
38)-स्वच्छता है एक बड़ा अभियान, आप भी अपना दे योगदान।
39)-स्वच्छता की ज्योति जलाओ, देश को सुंदर बनाओ।
40)-सभी रोगों की बस एक दवाई, घर मे रखो साफ – सफाई।
41)-एक इंडिया, क्लीन इंडिया।
42)-हर जन को दो यह सन्देश, स्वच्छ – सुंदर हो अपना देश।
43)-साथी रे हाथ से हाथ मिलाना, गंदगी को दूर भगाना।
44)-मेरा शहर साफ हो इसमे हम सब का हाथ हो।
45)- गांधीजी के सपने करे साकार, स्वच्छता की हो देश मे भरमार।
46)-आओ मिलकर करे यह काम, स्वच्छता का चलाये अभियान।
47)-स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान, सब मिलके करे अपना योगदान।
48)-स्वच्छता ही सेवा है।
49)-स्वच्छता का रखा करिए ध्यान, इससे बनेगा देश महान।
50)-खूबसुरत होगा देश हर छोर, क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर।
51)- बापू का घर घर पहुचे संदेश, स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश।