Hindi, asked by leoHarshit245, 1 year ago

Swachh Bharat nunchi ami narchukogalam

Answers

Answered by Anonymous
0
प्रिय मित्र ,

स्वच्छ भारत अभियान हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी द्वारा चलाया गया एक अभियान है जिसमें प्रत्येक राज्य प्रत्येक जिला प्रत्येक तहसील और प्रत्येक गांव में बढ़ चढ़कर भाग लिया है इसके तहत हमें प्रत्येक धरती के प्रत्येक कोने को स्वच्छ करना है और इसी तरह हमारा पूरा भारत देश हो जाएगा इसमें सबसे पहले भाग लेने वाला राज्य मध्य प्रदेश है मध्य प्रदेश वाकई में बहुत अच्छी और सुंदर है कभी आइए और देखिए तो सही पता चलेगा मध्य-प्रदेश क्या चीज है
स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक राज्य में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत उस राज्य के प्रत्येक मंडल प्रत्येक तहसील और प्रत्येक जिले में स्वच्छता अभियान चलाकर वहां को स्वच्छ किया जाएगा इसके तहत केंद्र सरकार ने कई करोड़ों रुपए का भुगतान किया है और प्रतिवर्ष किया जाता है.

Thanks ;)☺☺☺☺
Similar questions