Swachhata hi seva hai par nibandh.
Answers
Answer with explanation:
स्वच्छता ही सेवा है |
स्वच्छता जीवन का एक महत्वपूर्ण गुण है। वास्तव में, यह एक आदत है जिसे अक्सर भगवान के बगल में माना जाता है। स्वच्छता एक व्यक्ति के धन से संबंधित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी आदत है, जिसमें उन गुणों को दर्शाया जाता है जिनसे व्यक्ति समृद्ध होता है। बच्चों को जीवन की ऐसी आवश्यक गुणवत्ता से अवगत कराने के लिए, हम कुछ लंबे निबंधों के साथ-साथ बच्चों के लिए लघु निबंध भी लेकर आए हैं। ये निबंध न केवल बच्चों को उनकी कक्षाओं की परवाह किए बिना हमारे जीवन में स्वच्छता और उसके फायदों के बारे में समझाएंगे, बल्कि उन्हें अपने रोजमर्रा के जीवन में भी इस गुण को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
Explanation:
ये सत्य कहा गया है की जहा स्वच्छता होती है वहा ईश्वर भी निवास करते है स्वच्छता की इसी महत्ता को देखते हमारे देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी | Narendra Modi ने लोगो से अपील करते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान | Swachhata hi Seva Andolan में सभी भारतीयों से जुड़ने का अपील किया है.स्वच्छता ही सेवा अभियान | Swachhata hi Seva Andolan 15 Septeber से शुरू होकर 2 October 2018 चलेगा इस अभियान की अगुवाई में पूरे देशवाशियो को स्वच्छता ही सेवा है | Swachhata hi Seva Abhiyan के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है और स्वच्छता को सेवा के रूप में लेना चाहिए यही इस अभियान का मूलमंत्र है.
इससे पहले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी | Narendra Modi ने स्वच्छता अभियान | Swachhata Abhiyan की शुरुआत किया था जिससे अब लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने लगे है और सभी अपने आस पास सफाई रखने लगे है