Hindi, asked by Naitiksamadhiya, 8 months ago

swachhata Vishay per Adhyapak tatha chhatron ka samvad likhiye​

Answers

Answered by garima0207
7

Answer:

hope it helps you

thanks

Attachments:
Answered by franktheruler
2

स्वच्छता विषय पर अध्यापक तथा छात्रों के संवाद निम्नलिखित है

  • अध्यापक : कैसे हो बच्चो, आज हम एक महत्वपूर्ण विषय के संदर्भ में पढ़ेंगे। वह विषय है स्वच्छता। महेश तुम बताओ स्वच्छता के बारे में तुम्हारे क्या विचार है ?
  • महेश : मेरे विचार से हमें अपने आस पास का वातावरण हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए , इससे बीमारियां भी हमसे दूर रहती है।
  • विनोद : हां , गुरुजी हमारी कॉलोनी में भी इतवार के दिन या छुट्टी के दिन स्वच्छता अभियान चलाया जाता है , जिसके अन्तर्गत हम सभी कॉलोनी के बच्चे पूरी कॉलोनी को भी साफ करते है व कॉलोनी के आस पास झाड़ू लगाकर परिसर को स्वच्छ कर दिया जाता है।
  • रोहित : गुरुजी, जब प्रधानमंत्री मोदीजी ने स्वच्छता अभियान चलाया था, उस वक्त हमारे कॉम्प्लेक्स में भी सभी ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।
  • अध्यापक : हां बच्चो स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है। गांधीजी भी स्वच्छता को बहुत महत्व दिया करते थे। वे अपना सारा काम स्वयं करते थे व अपना शौचालय तक स्वयं साफ करते थे। आप सभी इसी प्रकार स्वच्छता रखा कीजिए।
Similar questions