Swachhta my need Essay in Hindi
स्वच्छता मेरी जरूरत : निबंध hindi में (250 पद)
Answers
Answered by
6
स्वच्छता यानी साफ होना , निश्काल्मश या बिन प्रदूषण का होना | मैं स्वच्छता को पसंद करता हूँ | मैं चाह्ता हूँ कि मेरे जीवन स्वच्छता से भरा हो| लेकिन स्वच्छता परीक्षा में मिलते अंक जैसे नहीं हैं| वह मेरे ऊपर ही नहीं , अन्य लोगों पर भी निर्भर है| इसी कारण मैं बहुत चिंतित हूँ |
हम सब एक साझे पर्यावरण (वातावरण) में रहते हैं| उसमें सारे सहज धातु पानी , हवा, पेड़, जीव राशी शामिल हैं | मैं स्वच्छ पानी पीना, स्वच्छ हवा में साँस लेना और स्वच्छ दुनिया में जी भरकर जीना पसंद करुँगी | पर लाचार होकर जीवित रहना नहीं चाहूंगी | अगर पानी और हवा स्वच्छ नहीं हों, तो मैं जल्द ही बीमार पड सकती और मर भी सकती | भगवान करे ऐसा न हो|
सार्वजनिक प्रदेशों और खुल्ले में शौच या गन्दगी डालने से कीट, मच्छर पैदा होते हैं | पिशाव से भी वही होता है | बदबू बहुत निकलती है | अगर वे मुझे काट लेते तो मैं बुखार से बीमारी हो जाती | मेरे गाँव और स्कूल में मैं शौचालय और साफ-सफाई चाहती हूँ |
अज्ञानी लोग पीने के पानी (तालाब, नदी, नाहर) में कपडे धोते हैं| उस पानी में साबुन और गन्दगी मिल जाता है| और मैं इस पानी प्रदूषण से बीमार पड जाती |
अगर हम बरसात के पानी को एक ही जगह में स्थगित रहने देते हैं तो हानिकारक बाक्टीरिया और वैरस जन्म लेकर हमारे ऊपर छापे मारते हैं| मेरा नाक बहता और मैं बीमार| मेरे सहोध्याई साफ कपडे नहीं पहनते | कभी कभी नहाते भी नहीं , स्कूल आने के पहले | मुझे तो एलर्जी होती है|
बच्चे तो अज्ञानी, बड़े तो लापरवाही, सारे के सारे खचरा इधर उधर फ़ेंकते हैं | रस्ते पर, घरोंके सामने, वन में, पार्क में, सार्वजनिक प्रदेशों में | मेरे स्कूल जाने के रस्ते में एक कचरा डिब्बा है | लाचार हूँ कि उधर से जाती हूँ | खचरा दिब्बेके बाहर फेंकते है सब| मक्खियाँ, बक्तीरिया, वैरस न जाने मुझे कब कांटे |
मेरी माँ और दादी कहती हैं " मैं एक राजकुमारी "| हमारा जीवन आनंद से भरा है| अगर मैं इन सारे अस्वच्छ वातावरण और अस्वच्छ आदत-भरे लोगों के बीच बड़ा होती, तो मैं बीमार-कुमारी हो जाती | स्वच्छता मेरी जरूरत है | सिर्फ मेरी ही नहीं, हम सब की|
स्वच्छता एक जरूरत, नहीं है सिर्फ एक कहावत
अगर मैं तेरी लाडली, तुम न इनकार करत |
हम सब एक साझे पर्यावरण (वातावरण) में रहते हैं| उसमें सारे सहज धातु पानी , हवा, पेड़, जीव राशी शामिल हैं | मैं स्वच्छ पानी पीना, स्वच्छ हवा में साँस लेना और स्वच्छ दुनिया में जी भरकर जीना पसंद करुँगी | पर लाचार होकर जीवित रहना नहीं चाहूंगी | अगर पानी और हवा स्वच्छ नहीं हों, तो मैं जल्द ही बीमार पड सकती और मर भी सकती | भगवान करे ऐसा न हो|
सार्वजनिक प्रदेशों और खुल्ले में शौच या गन्दगी डालने से कीट, मच्छर पैदा होते हैं | पिशाव से भी वही होता है | बदबू बहुत निकलती है | अगर वे मुझे काट लेते तो मैं बुखार से बीमारी हो जाती | मेरे गाँव और स्कूल में मैं शौचालय और साफ-सफाई चाहती हूँ |
अज्ञानी लोग पीने के पानी (तालाब, नदी, नाहर) में कपडे धोते हैं| उस पानी में साबुन और गन्दगी मिल जाता है| और मैं इस पानी प्रदूषण से बीमार पड जाती |
अगर हम बरसात के पानी को एक ही जगह में स्थगित रहने देते हैं तो हानिकारक बाक्टीरिया और वैरस जन्म लेकर हमारे ऊपर छापे मारते हैं| मेरा नाक बहता और मैं बीमार| मेरे सहोध्याई साफ कपडे नहीं पहनते | कभी कभी नहाते भी नहीं , स्कूल आने के पहले | मुझे तो एलर्जी होती है|
बच्चे तो अज्ञानी, बड़े तो लापरवाही, सारे के सारे खचरा इधर उधर फ़ेंकते हैं | रस्ते पर, घरोंके सामने, वन में, पार्क में, सार्वजनिक प्रदेशों में | मेरे स्कूल जाने के रस्ते में एक कचरा डिब्बा है | लाचार हूँ कि उधर से जाती हूँ | खचरा दिब्बेके बाहर फेंकते है सब| मक्खियाँ, बक्तीरिया, वैरस न जाने मुझे कब कांटे |
मेरी माँ और दादी कहती हैं " मैं एक राजकुमारी "| हमारा जीवन आनंद से भरा है| अगर मैं इन सारे अस्वच्छ वातावरण और अस्वच्छ आदत-भरे लोगों के बीच बड़ा होती, तो मैं बीमार-कुमारी हो जाती | स्वच्छता मेरी जरूरत है | सिर्फ मेरी ही नहीं, हम सब की|
स्वच्छता एक जरूरत, नहीं है सिर्फ एक कहावत
अगर मैं तेरी लाडली, तुम न इनकार करत |
kvnmurty:
click Thanks... Select Best Ans.
Similar questions