swapnagal Kise Kahate Hain
Answers
Answer:
टॉप न्यूज़लोकसभा चुनावआईपीएल 2019बोर्ड रिजल्टइलेक्शन सर्वेराज्यबॉलीवुडस्पोर्ट्सइंटरेस्टिंगटेक नॉलेजनो फेक न्यूज़बिज़नेसराशिफलजीवन मंत्रयूटिलिटीलाइफस्टाइलरियल एस्टेटन्यूज़ ब्रीफई-पेपरदेशवीडियोफोटोहेल्थ
अपने ही देश के ख़िलाफ़ खेलेंगे स्वप्निल / अपने ही देश के ख़िलाफ़ खेलेंगे स्वप्निल
BBC HindiFeb 28, 2015, 09:45 AM IST
स्वप्निल पाटिल मुंबई के लिए अंडर-14 और अंडर-19 टीम में रह चुके हैं.
मधु पाल
मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
विश्व कप क्रिकेट की धूम सभी भारतीयों में इनदिनों ज़ोर शोर से हैं और हो भी क्यों न क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
28 फ़रवरी को जब टीम इंडिया संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के ख़िलाफ़ खेलेगी तो टीम में मौजूद एक भारतीय नागरिक अपने ही देश के ख़िलाफ़ खेलता दिखेगा.
ये खिलाड़ी हैं स्वप्निल पाटिल जो की मुंबई से सटे वसई के दरपाले गांव के रहने वाले हैं और वह विश्व कप में यूएई के टीम के विकेटकीपर है.
निराशा
30 वर्षीय स्वप्निल पाटिल मुंबई के लिए अंडर-14 और 2005 में अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं.
उस अंडर-19 टीम में रहाणे और रोहित भी शामिल थे जो आज भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूद हैं . तीन साल तक उनका नाम मुंबई रणजी टीम के संभावितों की लिस्ट में भी था लेकिन कभी भी उनका चयन अंतिम 11 के लिए नहीं हो पाया. इस बात से स्वप्निल बहुत निराश हुए.
उनके पिता प्रकाश पाटिल ने बीबीसी से ख़ास बात चीत में बताया कि कैसे उनके बेटे स्वप्निल का यूएई टीम में चयन हुआ.
स्वप्निल के पिता कहते हैं, "मैं 50 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं और मेरा भी यही सपना था की मैं मुंबई की रणजी टीम के लिए खेलूं लेकिन ये किसी कारणवश नहीं हो पाया और मेरे बेटे के साथ भी यही हुआ."0
वो कहते हैं, "मैं तो यही चाहता था कि मेरा बेटा भारतीय टीम के लिए खेले लेकिन जब रणजी टीम के लिए नाम नहीं आया तो भारतीय टीम में तो भूल ही जाओ कि नाम आएगा इसलिए सब ने मुझे दुबई भेजने का सुझाव दिया."
दुविधा
उन्होंने बताया, "दुबई के योगी ग्रुप को घरेलू क्रिकेट के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ की ज़रूरत थी और इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क किया और कुछ खिलाड़ियों के वीडियो फ़ुटेज मंगवाए. इसके बाद स्वप्निल को उन्होंने चुन लिया. चार साल तक कड़ी मेहनत के बाद आख़िरकार स्वप्निल को यूएई की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली."
भारत के ख़िलाफ़ मैच को लेकर उनका परिवार दुविधा में है.
हालांकि उनके पिता कहते हैं कि वह उस टीम का समर्थन करते हैं जिसमें उनका बेटा खेलता है इसलिए वह चाहते हैं कि यूएई मैच जीते लेकिन जब वर्ल्ड कप जितने की बात आए तो टीम इंडिया ही वर्ल्ड कप जीते.
स्वप्निल पाटिल ने हाल ही में शादी की हैं उनकी पत्नी प्रणाली पाटिल चाहती हैं कि उनका पति शतक बनाए, मैन ऑफ़ द मैच बने लेकिन वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही जीते.
I hope it helps you
please mark me at brainlist
Answer:
आधुनिक मनोवैज्ञानिकों के अनुसार सोते समय की चेतना की अनुभूतियों को स्वप्न कहते हैं। ... स्वप्न की घटनाएँ वर्तमान काल से संबंध रखती हैं। दिवास्वप्न की घटनाएँ भूतकाल तथा भविष्यकाल से संबंध रखती हैं।
Explanation: