Biology, asked by ashwatiunair9094, 10 months ago

Swaposhi poshan Ke Do udaharan De

Answers

Answered by aadya1090
3

Answer:

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कुछ तरह के जीव, कार्बन डाइऔक्साइड और पानी जैसे इनौर्गनिक तत्व द्वारा, धूप की मदद से, अपना खाना बनाते हैं। हरे पौधे और औटोट्रोफिक बैक्टीरिया, ऐसे जीव के उदाहरण हैं। ऐसे जीव को औटोट्रोफ्स (autotrophs) कहते हैं।

हरे पौधों में एक हरा पिगमेंट पाया जाता है जिसे क्लोरोफिल कहते हैं। यह पिगमेंट, क्लोरोप्लास्ट नामक, एक सैल से पनपता है। इसका काम है धूप की किरणों को अपने में समा लेना, जिसकी मदद से बाकी की प्रक्रिया पूरी होती है।

इस पूरे खाना बनाने के प्रक्रिया को फोटोसिंथेसिस कहते हैं, और क्लोरोफिल की उपस्थिति में ही, इस प्रक्रिया को एक आकार मिलता है।

Similar questions