Hindi, asked by aryaparashar4213, 1 year ago

swarachit ka samas vigraha

Answers

Answered by bhatiamona
32

स्वरचित का समास विग्रह

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग – अलग किय जाते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

स्वरचित का समास विग्रह = स्व द्वारा रचित

स्वरचित में करण तत्पुरुष समास होता है |

करण तत्पुरुष में करण कारक का चिन्ह य विभक्ति ‘ के द्वारा ‘ और ‘ से ‘ होता है। उसे करण तत्पुरुष कहते हैं।

Answered by Priatouri
8

स्वयं द्वारा रचित/ स्व द्वारा रचित

Explanation:

  • एक ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा दो या दो से अधिक शब्दों को संक्षिप्त करके एक नए शब्द का निर्माण किया जाता है उसे हम समाज कहते हैं।
  • इसी प्रकार वह प्रक्रिया जिसके द्वारा एक समस्त पद को टुकड़ों में अलग किया जाता है उसे हम समास विग्रह कहते हैं। दिए गए शब्द स्वरचित का समास विग्रह स्व द्वारा रचित होगा।
  • यह शब्द करण तत्पुरुष समास का उदाहरण है, क्योंकि करण-तत्पुरुष में करण कारक का चिन्ह य विभक्ति ‘ के द्वारा ‘ और ‘ से ‘ होता है।

और अधिक जानें:

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

Similar questions