Hindi, asked by tanmayjangid28, 3 months ago

swarth manushaya ko andha Kar deta hai 4 - 5 lines​

Answers

Answered by hrishud2
1

Answer:

स्वार्थ इंसान को अंधा कर देता है स्वार्थी इंसान किसी भी व्यक्ति की भावना का ख्याल नहीं करते हैं और केवल अपने ही हित के बारे में सोचते हैं। स्वार्थी इंसान दूसरे व्यक्ति को अपने कार्य से ठेस पहुंचा आते समय भी जरा कुछ नहीं सोचते हैं और केवल अपने भलाई अपने फायदे के बारे में ही सोचते हैं। इस प्रकार कहा जा सकता है कि स्वार्थी इंसान को अँधा कर देता है। इंसान अपना भला बुरा भूल जाता है वह अपने स्वार्थ में अपनों को भी दर्द देने से नहीं कराता है कतर आता है स्वार्थ में वह इतना अहंकारी हो जाता है कि वह अपना अंजाम भी भूल जाता है भूल जाता है कि ऊपर वाले के घर देर है पर अंधेर नहीं स्वार्थ जीवन की जरूरतों को पूरी करने के लिए आवश्यक है परंतु स्वार्थ की अधिकता लूट बन जाती है जिसके कारण इंसान के सम्मान संबंध सब का अंत हो जाता है|

Similar questions