Hindi, asked by raj43393, 11 months ago

Swasth Bharat Abhiyan per anuchchhed likhiye Iske Sanket Bindu Hai Abhiyan ki shuruaat Abhiyan ki avdharna Abhiyan ki pratikriya aur uddeshy​

Answers

Answered by Human100
0

Answer:

स्वच्छ भारत अभियान एक ऐसा अभियान है, जिसके तहत हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं। गांधी जी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, किन्तु उसे साकार होता नहीं देख पाए। ऐसे में मोदी जी ने उन्हे उनके 150 वें जन्म उत्सव पर स्वच्छ भारत देने का वादा किया है। जिसके पूरा करने के लिये पूरा देश लगा हुआ है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधिकारिक रुप से इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 गांधी जयंती के दिन नई दिल्ली के राजघाट पर किया। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सड़कों को साफ किर के किया। ये अभी तक का सबसे बड़ा सफाई अभियान है जिसमें 30 लाख सरकारी कर्मचारियों के साथ स्कूल कॉलेजों के बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अभियान के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री ने कला, खेल और साहित्य से जुड़े 9 हस्तियों को नामित किया, की वे इसका प्रचार-प्रसार करें। और उन नौ नामित लोगों से आग्रह किया कि वो अपनी तरफ से नौ व्यक्ति चुने, जो भारत स्वच्छता अभियान में अपनी इच्छा से भाग ले। इस तरह एक पूरी मानव श्रृंखला का निर्माण हो सके, जिसमें देश के हर कोने से लोग शामिल हों और इसे राष्ट्र मिशन के रुप में आगे बढ़ाया जा सके।

किसी पेड़ की शाखाओं की तरह ही इस मिशन का भी मकसद भारत के हर-एक व्यक्ति को जोड़ना है, चाहे वो किसी भी व्यवसाय से हो। स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे सभी परिवारों को स्वास्थ्य प्रद शौचालय प्रदान करना है, बेकार शौचालय को अल्प लागत स्वास्थ्य-प्रद शौचालयों में बदलना, हैण्ड पंप उपलब्ध कराना, सुरक्षित नहाना, स्वच्छता संबंधी बाजार हो, निकास नली, ठोस और द्रव कचरे की उचित व्यवस्था हो, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता हो, घरेलू और पर्यावरण संबंधी सफाई व्यवस्था आदि।

भारत सरकार द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वच्छता को लेकर इसके पहले कई सारे जागरुकता कार्यक्रम (जैसे पूर्णं स्वच्छता अभियान, निर्मल भारत अभियान आदि) प्रारंभ किये गए थे, लेकिन इस तरह के अभियान ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हुए। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य खुले में शौच की प्रवृति को खत्म करना, ठोस और द्रव कचरे का अचछी तरह से निपटान, साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरुक करना, लोगों के सोच में बदलाव लाना, साफ-सफाई कि सुविधाओं के प्रति प्राइवेट क्षेत्रों की भागीदारी को सुगम बनाना आदि हैं।

इस मिशन में प्रधानमंत्री द्वारा नामित किये गए नौ सदस्य थे, सलमान खान, अनिल अंबानी, कमल हासन, कॉमेडियन कपिल शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, बाबा रामदेव, सचिन तेंडुलकर, शशि थरूर और प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की पूरी टीम। भारतीय फिल्म अभिनेता आमिर खान को भी इसके शुभारंभ के मौके पर आमंत्रित किया गया था। इस अभियान के लिये प्रधानमंत्री द्वारा कई ब्रैंड एम्बेस्डर्स का भी चुनाव किया गया था जिनको स्वच्छ-भारत अभियान को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रारंभ और प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी मिली। 8 नवंबर 2014 को उन्होंने कुछ और लोगों को इससे जोड़ा (मोहम्द कैफ, सुरेश रैना, अखिलेश यादव, स्वामी रामभद्रचार्या, कैलाश खेर, राजू श्रीवास्तव, मनु शर्मा, देवी प्रसाद द्विवेदी और मनोज तिवारी ) और 25 दिसंबर 2014 को सौरव गांगुली, किरन बेदी, रामो जी राव, सोनल मानसिंह, और पदमानभा आचार्या आदि को स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनाया।

विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा नये-नये नियम लागू किये गये, जैसे कि उत्तर प्रदेश के सरकारी भवनों में सफाई सुनिश्चित करने के लिए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पान, गुटका और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। कई सारे दूसरे कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत दौड़, स्वच्छ भारत ऐप्स, रियल टाईम मॉनिटरिंग सिस्टम, स्वच्छ भारत लघु फिल्म, स्वच्छ भारत नेपाल अभियान आदि का आयोजन किया गया। जिससे लोगों में भी इसे लेकर उत्साह बना रहे और इसे अभियान को सफलता मिल पाए। सारी तैयारी पूरी है और सबने है मिलकर काम किया, अब तो देखना बस परिणाम है कि, स्वच्छ भारत अभियान कितना सफल हुआ।

Similar questions