Hindi, asked by meeranshadab, 7 months ago

swasth Bharat par Kavita​

Answers

Answered by umang89
1

स्वच्छ भारत का इरादा,

इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,

ये वादा कर लिया हमने |

स्वच्छ भारत का इरादा,

इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,

ये वादा कर लिया हमने |

स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने,

देश से अपने ये वादा कर लिया हमने |

स्वच्छ भारत का इरादा,

इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,

ये वादा कर लिया हमने |

हमसे निकलेगी स्वच्छता की एक नदी,

छल-छल-छल कल-कल-कल,

एक धुली सी जिंदगी |

स्वच्छता की ज्योत लेकर घर-घर जायेंगे,

साफ़ सुधरी रौशनी में सब नहायेंगे |

स्वच्छ भारत का इरादा,

इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,

ये वादा कर लिया हमने |

हर गली अब उन्नति की राह जाएगी, (जाएगी..)

धूप आशा की आँगन-आँगन गायेंगी, (गायेंगी..)

स्वप्न गाँधी जी का अब साकार करना है,

स्वच्छता का देश में अब त्यौहार करना है |

खुद से ही करनी होगी शुरुआत,

बनाये स्वच्छ भारत साथ-साथ |

एक पवित्र से हवा बहेगी,

उज्ज्वल-उज्ज्वल हो भारत |

कोना-कोना निर्मल होगा,

विश्व कहेगा जय भारत |

जाग उठेंगे भाग्य हमारे,

स्वच्छ बनेगा ये भारत |

जाग उठेंगे भाग्य हमारे,

स्वच्छ बनेगा ये भारत |

स्वच्छ भारत का इरादा,

इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,

ये वादा कर लिया हमने |

ये वादा कर लिया हमने |

ये वादा कर लिया हमने |

Answered by pratham7777775
0

Explanation:

swasth Bharat par Kavita

refer to the attachment

Attachments:
Similar questions