swasth Bharat par Kavita
Answers
स्वच्छ भारत का इरादा,
इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,
ये वादा कर लिया हमने |
स्वच्छ भारत का इरादा,
इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,
ये वादा कर लिया हमने |
स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने,
देश से अपने ये वादा कर लिया हमने |
स्वच्छ भारत का इरादा,
इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,
ये वादा कर लिया हमने |
हमसे निकलेगी स्वच्छता की एक नदी,
छल-छल-छल कल-कल-कल,
एक धुली सी जिंदगी |
स्वच्छता की ज्योत लेकर घर-घर जायेंगे,
साफ़ सुधरी रौशनी में सब नहायेंगे |
स्वच्छ भारत का इरादा,
इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,
ये वादा कर लिया हमने |
हर गली अब उन्नति की राह जाएगी, (जाएगी..)
धूप आशा की आँगन-आँगन गायेंगी, (गायेंगी..)
स्वप्न गाँधी जी का अब साकार करना है,
स्वच्छता का देश में अब त्यौहार करना है |
खुद से ही करनी होगी शुरुआत,
बनाये स्वच्छ भारत साथ-साथ |
एक पवित्र से हवा बहेगी,
उज्ज्वल-उज्ज्वल हो भारत |
कोना-कोना निर्मल होगा,
विश्व कहेगा जय भारत |
जाग उठेंगे भाग्य हमारे,
स्वच्छ बनेगा ये भारत |
जाग उठेंगे भाग्य हमारे,
स्वच्छ बनेगा ये भारत |
स्वच्छ भारत का इरादा,
इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,
ये वादा कर लिया हमने |
ये वादा कर लिया हमने |
ये वादा कर लिया हमने |
Explanation:
swasth Bharat par Kavita
refer to the attachment
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d98/bcc97df9afbf184b8ea7460afcfb01df.jpg)
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d9b/ef599cb578ecbb092c751197eeb1059a.jpg)
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d55/5bf5ab19d2da551e40512437c4ec03bf.jpg)
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d9e/5eb9ffbe51861eb88023257ac68cc50e.jpg)
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d42/131417692187f2d65c17a94368a1ae66.jpg)