Hindi, asked by rkdeep2779, 8 months ago

swasthya adhikari ko corona virus se bachne hetu apne mohalle me sanitizer karvane ke liye anurod letter likhiye ?
(write in hindi)​

Answers

Answered by vrushaltitarmare
1

Answer:

इसके कोरोना से बचाव बहुत महत्वपूर्ण है.

कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और विशेषज्ञ इसके लिए अगले कुछ महीनों में दवाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए घर से लेकर, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस के साथ साफ-सफाई रखने और सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.

#COVIDー19 Something we all need to be aware and alert of. It's now up to 3rd gen infection.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का किस उम्र के लोगों पर कितना पड़ता है असर?

अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (सीडीसी) के अनुसार सुरक्षा की शुरुआत अपने घर से करें, सबसे पहले अपने घर को वायरस से निपटने के लिए तैयार करें. बच्चों को सकारात्मक रखें और उन्हें कोरोना का संक्रमण फैलने के बारे में सावधानी से बताएं.

As more cases of #COVID19 are identified in specific US locations, affected communities may take actions to minimiz…

कोरोना से बचाव के लिए आप अपने परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों को जीवनशैली से जुड़ी सावधानियों के बारे में बताएं. पड़ोसियों के साथ मिलकर कोरोना से जुड़ी आपातकालीन स्थिति की योजना बनाएं.

कोरोना से संक्रमण या बीमारी की स्थिति में संपर्क करने वाले लोगों की सूची बनाएं और साथ के लोगों के साथ साझा करें. अगले कुछ समय तक बीमार लोगों से मिलने से परहेज करें.

यदि आप खुद बीमार हैं तो डॉक्टर से मिलने के अलावा बाहर निकलने या अन्य जगहों पर जाने से बचें. सर्दी-खांसी और जुकाम होने पर टिश्यू का इस्तेमाल करें, परिजनों के साथ भी कम बैठने की कोशिश करें.

इसे भी पढ़ें: कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 3,500 पार, एक लाख से अधिक हुए संक्रमित

आपके घर पर जिन चीजों का इस्तेमाल रोज हो रहा है और हर व्यक्ति उसका उपयोग करता है, उनकी रोज सफाई करें. कुर्सी, मेज, स्विच, दरवाजे और हैंडल को घर के सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, इन्हें रोज साफ करें.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हुए हाथों को बीस सेकेंड तक रगड़कर साफ करें. खाने के पहले और बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं. ऐसे हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें कम से कम 60 फीसदी अल्कोहल हो.

बच्चों से जुड़ी सावधानी

यदि आपके बच्चे को सर्दी-खांसी या जुकाम है तो स्कूल के प्रबंधन को सूचित करें. बच्चों के लिए घर पर की जाने वाली प्रैक्टिस या पढ़ाई के संबंध में बात करें.

यदि बच्चा स्कूल जा रहा है तो उसे ग्रुप में जाने या शामिल होने से बचने की सलाह दें.

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें

READ MORE:कोविड 19|कोरोना से बचें|कोरोना से बचाव|कोरोना वायरस|कोरोना के लक्षण|कोरोना

PREVIOUS

संयुक्त राष्ट्र 20 मार्च को मनाए 'बलात्कार रोकथाम दिवस', महिला कार्यकर्ता की अपील

NEXT

कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 3,500 पार, एक लाख से अधिक हुए संक्रमित

Similar questions