swasthya adhikari ko shikayat patra
Answers
Answered by
1
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,
भुवनेश्वर महानगर निगम,
भुवनेश्वर-21
विषय-मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र
महोदय,
मैं आपका ध्यान हरेकृष्ण पुर बस्ती में चारों ओर फैली गंदगी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यहाँ की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ रहता
है। जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं। कूड़े तथा गंदे पानी के कारण लोगों का जीना कठिन हो गया है।
अतः आप से अनुरोध है कि आप यहाँ की सफ़ाई करवाने का उचित प्रबंध करें।
भवदीय,
सुरेश कुमार
हरेकृष्णपुरबस्ती,
निलाद्री विहार,
भुवनेश्वर।
दिनांक-1 नवंबर 2019
Hope It Would Be Helpful For The Users!!!
Similar questions