Hindi, asked by Theadarshlavi, 1 year ago

Swasthya diwas per nibandh with rooprekha

Answers

Answered by mohmmedsufiyanali19
0

hey mate your answer plz mark as brainlist

देश के सभी लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से  प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रुप से ठीक रहना ही मानव स्वास्थ्य की परिभाषा है।

लाखों करोड़ों लोग अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे हैं जिसमें से कुछ लोग टीवी, एनीमिया, एड्स, कैंसर, पोलियो और दिल आदि की बीमारी से ग्रसित हैं। मानसिक बीमारी से भी बहुत लोग ग्रसित हैं जैसे अल्जाइमर, डिप्रेशन, पैनिक अटैक, एंजायटी इत्यादि। आज की व्यस्तता और तनावग्रस्त जिंदगी में मनुष्य अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहा है इसलिए जागरुकता के  उद्देश्य के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।

स्वास्थ्य से संबंधित तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है जिससे कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। सभी लोगों को यह भी बताया जाता है कि मच्छर से होने वाली बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है इसके लिए विभिन्न शहरों में एंटी लारवा व कीटनाशक का छिड़काव भी कराया जाता है।

एक व्यक्ति को पूरी तरह से स्वस्थ रहने के लिए उसका मानसिक और शारीरिक रूप से खुश रहना तभी यह संभव हो सकता है। भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक सदस्य है जिसका भारतीय मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थापित है।

Answered by shivakantshukla1976
1

Answer:

सवस्थ्य दिवस

स्वाथ्य और पुर्ण जीवन जीने की आवश्यकता पर जोअर देने के लिए प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वाथ्य दिवस मनाया जता है

यह इस लिये मनाया जता है की ताकी लोग पूरा जीवन जीने के लिये जागरुक हो सहके इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को जीवन जीने के लिये जागरुक करना है

इस orgonization w h o world health organization अन्तर राष्ट्रिज सार्वजनिक स्वाथ्य को बढावा देना है

Explanation:

Please mark me brainlist dear

Similar questions