Swatantra Diwas par nibandh 10 line
Answers
Answered by
18
स्वंतंत्रता दिवस भारत वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।यह प्रतिवर्ष पंद्रह अगस्त को धूम-धाम से बमनाया जाता है।15 अगस्त 1947 के ही दिन भारत, ब्रिटेन की गुलामी सेआज़ाद हुआ।इस दिन प्रधानमन्त्री लालकिले से सभी देशवासियों का अभिनन्दन करते हैं। और राष्ट्र ध्वज फहराते हैं।इस दिन सेना लालकिले में अपना शक्ति प्रदर्शन करती है। विभिन्न राज्यों की झांकियां निकाली जाती हैं। स्वंतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमन्त्री आज़ादी के लिए शहीद याद करते हैं।इस दिन स्कूलों में भी विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किये जाते हैं व जुलूस निकाले जाते हैं।भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री देश की अखंडता को बनाये रखने का प्राण लेते हैं। हर जगह तिरंगा ही फहराता दिखाई पड़ता है और कानों में राष्ट्रगान की आवाज़। इस दिन सरकारी और गैरसरकारी सभी प्रकार के संस्थान बंद रहते है।
Answered by
11
here is ur answer ...
Attachments:
akku1858:
Thanks and you have a nice handwriting
Similar questions