Swatantra ke mahatva ko batate Hue Apne Mitra ko Patra likhiye
Answers
Answered by
36
९९/डी
पाइप रोड
शांति पुर
प्रिय पुजा,
मैं जानती हूं कि इन दिनों तुम अपने भविष्य के लिए दिन रात मेहनत कर रही हो ताकि सही मायने में तुम काबिल कहला सको।ऐसा होना चाहिए भी क्योंकि हम बेटियों की स्वतंत्रता को इस लिए स्वीकार किया जा रहा है ताकि हम भी आगे बढ़ सकें।
यही तो है स्वतंत्र होने का फायदा। न कोई रोक-टोक। बिंदास जिंदगी। बेहतर जीवन जीने की स्वतंत्रता। आज के दिन में स्वतंत्र होकर काबिल बनना आवश्यक हो गया है ताकि वह लोग चुप हो सके जो आज भी पुरानी दुनिया में जी रहे हैं।
मुझे तुमसे प्रेरणा मिलती है जीवन में आगे बढ़ने की। स्वतंत्र रूप से ऐसे ही आगे बढ़ती रहो।
ट्विंकल
पाइप रोड
शांति पुर
प्रिय पुजा,
मैं जानती हूं कि इन दिनों तुम अपने भविष्य के लिए दिन रात मेहनत कर रही हो ताकि सही मायने में तुम काबिल कहला सको।ऐसा होना चाहिए भी क्योंकि हम बेटियों की स्वतंत्रता को इस लिए स्वीकार किया जा रहा है ताकि हम भी आगे बढ़ सकें।
यही तो है स्वतंत्र होने का फायदा। न कोई रोक-टोक। बिंदास जिंदगी। बेहतर जीवन जीने की स्वतंत्रता। आज के दिन में स्वतंत्र होकर काबिल बनना आवश्यक हो गया है ताकि वह लोग चुप हो सके जो आज भी पुरानी दुनिया में जी रहे हैं।
मुझे तुमसे प्रेरणा मिलती है जीवन में आगे बढ़ने की। स्वतंत्र रूप से ऐसे ही आगे बढ़ती रहो।
ट्विंकल
Similar questions