Hindi, asked by khushi058, 9 months ago

"Swatantrata Andolan ab ek open Ladai Mein tabdil ho chuka tha" Yahan open Ladai se kya matlab hai. (hindi ch dairy ka ek panna)​

Answers

Answered by rishi102684
8

Explanation:

jab se kaanun bhang ka kaam shuru hua hai tab se Aaj Tak Aaj(26 January,1931) jitni badi sabha khule maidaan me nhi ki gai thi. isliye use open ladai kha gya hai.

thankyou..

HOPE IT HELPS...!!!!

Answered by bhatiamona
8

स्वतंत्रता आंदोलन अभी एक ओपन लड़ाई में तब्दील हो चुका था।

यहां पर ओपन लड़ाई यानी की खुली लड़ाई से तात्पर्य यह है कि आमने-सामने की घोषित लड़ाई।

“डायरी का एक पन्ना” पाठ में आंदोलन के संदर्भ में जब अंग्रेज सरकार ने यह कानून निकाल दिया कि कोई जुलूस आदि आयोजित नहीं होगा तो उसके बावजूद सुभाष बाबू के नेतृत्व में जुलूस निकालने का निश्चय किया और मॉन्यूमेंट के नीचे झंडा फहराने का कार्यक्रम हुआ। कोलकाता शहर से सभी को उसके लिए आमंत्रित किया गया था। इसका खूब प्रचार-प्रसार हुआ और सरकार को चुनौती देते हुए जुलूस निकाला गया। इस तरह यह आंदोलन अभी खुली लड़ाई बन चुका था।

यहाँ पर खुली लड़ाई से तात्पर्य जब दोनों पक्ष एक दूसरे के प्रति अपने संघर्ष या युद्ध आदि को सीधे तौर पर जाहिर कर दें। कभी-कभी ऐसा होता है एक पक्ष दूसरे पक्ष से संघर्ष करता है। लेकिन वह अपने संघर्ष को प्रत्यक्ष तौर पर जाहिर नहीं करता लेकिन जब दूसरा पक्ष पहले से अपने संघर्ष को या दोनों पक्ष एक दूसरे से अपने संघर्ष को सीधे तौर पर जाहिर कर दें, तब वह एक खुली लड़ाई बन जाता है।

यहां पर हिंदुस्तान की जनता ने सुभाष बाबू के नेतृत्व में आंदोलन कर सीधे तौर पर अंग्रेजों से सीधे तौर पर टकराने के निर्णय लेकर इसे एक खुली लड़ाई को घोषित कर दिया था। इसलिए इसे एक खुली लड़ाई कहा गया।

Similar questions