Swatantrata Diwas par Vidyalaya Mein aayojit karyakram ke Vishay Mein varnan karte hue Dadaji ko Patra likhiye
Answers
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के विषय में वर्णन करते हुये दादाजी को पत्र
दिनांक – 17 अगस्त 2018
आदरणीय दादाजी
सादर चरण स्पर्श
मैं यहाँ पर कुशलता पूर्वक हूँ, और आशा करती हूँ कि आप भी कुशल से होंगे। दो दिनों पूर्व हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। हम सब सफेद वस्त्र धारण कर सुबह सात बजे ही अपने विद्यालय पहुँच गये। सबसे पहले प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी के बाद झंडा वंदन हुआ और राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय गान बजाया गया। उस समय बड़े गर्व की अनुभूति हूई। फिर पूरे विद्यालय में लड़्डू बांटे गये। प्रधानाचार्य ने भाषण दिया और स्वतंत्रता के महत्व को समझाया। फिर एक बड़े हॉल में रंगारंग कार्यक्रमों का आरंभ हुआ। जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। कुछ छात्र छात्राओं ने एक लघु नाटिका की प्रस्तुत दी। किसी ने गाना गाया, किसी ने कविता सुनाई किसी ने चुटकुले सुना कर मनोरंजन किया। अधिकतर कार्यक्रमों की थीम देशभक्ति वाली थी। हमारी कक्षा की पांच छात्राओं के ग्रुप ने जिसमें मैं भी शामिल थी, देशभक्ति के एक गीत पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। हमारी नृत्य-नाटिका को बहुत सराहना मिली और हमें प्रथम पुरुस्कार भी प्राप्त हुआ। ये मेरे जीवन का अविस्मरणीय दिन था।
दादाजी अपने जीवन की महत्वपूर्ण बातें आपसे शेयर करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसलिये आपको ये सब बातें कर बड़ी खुशी हो रही है। मेरे प्रथम पुरुस्कार पाने से आपको मुझसे से भी ज्यादा खुशी होगी ऐसा मै जानती हूँ।
आपका और दादीजी का स्वास्थ्य कैसा चल रहा है? आप अपनी दवाईयां समय पर लेते रहिये। दीवाली की छुट्टियों में हम सब आपके पास गांव आयेंगे। दादी जी को मेरा चरण स्पर्श कहियेगा। पत्र का जवाब जल्दी दीजियेगा। शेष फिर कभी...
आपकी पोती...
जसलीन कौर,
जालंधर (पंजाब)
Answer:
I m also in search of this